लास एंजेलिस।। पॉप गायिका रिहाना का कहना कि 16 साल की उम्र तक उनकी मां ने उनके डेटिंग करने पर रोक लगा रखी थी। उनका कहना है कि जब वह इस उम्र को पार भी कर गई थीं तब भी उनकी मां रोक-टोक करती थीं।
वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक,रिहाना ने कहा कि मुझे डेटिंग की इजाजत नहीं थी। 13 साल की उम्र में मेरी मां कहती थीं,जब तुम 16 की हो जाओगी तो तुम्हारा पुरुष मित्र होगा,और 16 की उम्र में मां ने कहा कि उन्होंने उम्र को लेकर कुछ नहीं कहा था। रिहाना सिंगर क्रिस ब्राउन के साथ डेटिंग कर चुकी हैं।