नई दिल्ली।। राजस्थान पुलिस ने अपने यहां 12178 पदों के लिए भर्ती निकाली है। डिस्ट्रिक्ट/आरएसी बटालियन में कांस्टेबल पदों के लिए ये विभिन्न भर्तियां निकाली गई हैं। इनमें कांस्टेबल पदों के लिए 11092 पदों पर भर्तियां होनी हैं। ड्राइवर के 893 पदों पर और ऑपरेटर के 61 पदों पर भर्तियां होती है। कांस्टेबल (बैंड) के 132 पदों पर भर्तियां होनी हैं। इन पदों में पे स्केल 5200- 20200 और ग्रे पे 2400 से 6100 रुपए है। इसके लिए 22 अगस्त तक राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है।
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (आरपीएससी) ने लेक्चरर/ टीचर्स स्कूल टीचर के विभिन्न पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। इसमें लेक्चरर (टीचर) स्कूल एज्युकेशन Grade-I के 2127 पद हैं। इसमें सभी विषयों में पदों पर रिक्तियां हैं। इसमें आयुसीमा 21 से वर्ष वर्ष है। पे स्केल 9300- 34800 है जबकि ग्रेड पे 4200 रुपए है। सीनियर टीचर स्कूल एज्युकेशन ग्रेड Grade-II में 9176 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। इसमें आयु सीमा 21 से 35 वर्ष है। इसमें पे स्केल 9300- 34800 है और ग्रेड पे 3600 रुपए है।
कैसे करें आवेदन : आवेदन आरपीएससी की वेबसाइट पर 12 अगस्त से 30 अगस्त तक किया जा सकता है।
सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक में ऑफिसर स्केल-1 और ऑफिस असिस्टेंट के पदों के लिए वेकेंसियां निकाली गई हैं। इनमें 83 ऑफिसर स्केल-1 और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपरपस) पदों के लिए वेकेंसियां हैं। आवेदक 20 अगस्त से पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।