नई दिल्ली।। आर्थिक सुस्ती के बावजूद सितंबर की तुलना में अक्टूबर माह में देश में नौकरियों के अवसर ज्यादा रहे। रोजगार सलाहकार सेवा देने वाली कंपनी नौकरी डॉट कॉम के अनुसार सितंबर की तुलना में अक्टूबर में रोजगार के अवसर 4 प्रतिशत अधिक रहे। देश में इस दौरान सबसे ज्यादा नौकरी के अवसर बेंगलुरू मे रहे।
सितंबर की तुलना में यहां 7 प्रतिशत अधिक नई नौकरियां आईं। इसके बाद हैदराबाद और मुंबई का नबंर रहा। इन स्थानों में रोजगार के अवसरों में क्रमशः 6 और चार प्रतिशत की बढ़ोतरी रही। पिछले साल अक्टूबर महीने की तुलना में इस साल इस अवधि में 11 प्रतिशत अधिक नियुकि्तयां की गईं।
उद्योगों के लिहाज से सबसे ज्यादा नौकरियां तेल एंव गैस क्षेत्र में आईं। इसके बाद बीमा उद्योग का स्थान रहा। हालांकि इस दौरान मीडिया और मनोरंजन उद्योग में नौकरियों के अवसर सबसे कम रहे। सितंबर की तुलना में इस क्षेत्र में अक्टूबर महीने में नौकरियों के अवसर 7 प्रतिशत घटे और पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में यह गिरावट 6 प्रतिशत रही।