आज के दौर में हर युवा कुछ ऐसा करना चाहता है जिससे उसे कामयाबी प्राप्त हो और साथ ही साथ वो समाज के सामनें पदउन्नति हासिल कर सके। कामयाबी और प्रसिध्दी प्राप्त करने के लिए एक अच्छा विक्ल्प हैं मीडिया।
इस क्षेत्र में सफल होने के लिए योग्यता, क्षमता और धर्य की जरूरत पडती है। जिसके पास जज्बा, और जुनून होता है, आगे बढने के लिए हमेशा तत्पर रहता है, हमेशा कुछ नया करने की इच्छा और न्यूज सेंस होता है, उसे इस क्षेत्र में आगे बढने से कोई नहीं रोक सकता है। मीडिया का एक मजबूती प्रदान करता है और भीड से अलग भी रखता है।
...किसके लिए है यह करियर
इस क्षेत्र में कार्य करने के लिए कोई भी समय निर्धारित नहीं होता है। हमेशा नई न्यूज की तलाश में भटकना पड़ता है। शब्दों को प्रयोग करने की समझ होनी चाहिए और कठिन शब्दों को आसान रूप में बदलने की योग्यता होनी चाहिए। मेहनत व धैर्य का होना इस क्षेत्र में बहुत जरूरी है, क्योंकि इस क्षेत्र में ऊंचा मुकाम हासिल करने में समय लगता है। सफल होने के लिए जरूरी है कि आप हर काम को अलग ढंग से करें। अगर आप इस कला में परफैक्ट हैं, तो मीडिया का क्षेत्र आपके लिए है इसमे तरक्की पाने से कोई नहीं रोक सकता।
...कोर्स और योग्यता
अगर आप मास कम्युनिकेशन प्रवेश लेते हैं, तो आपको इससे जुडे लगभग सभी पहलुओं की कवरेज़ करनी होगी। जैसे रेडियो, टेलीविजन, प्रिंट ऐंड वेब मीडिया, जर्नलिज्म, एडवरटाइजिंग, पब्लिक रिलेशन, इवेंट मैनेजमेंट, मीडिया लॉ, कम्युनिकेशन स्किल, फोटो जर्नलिज्म आदि। मास कम्युनिकेशन का प्रशिक्षण देने वाले संस्थान तो बहुत हैं, लेकिन अच्छे संस्थानों की सूची में उन्हीं को शामिल किया जा सकता है जिनके पास कई अनुभवी मीडिया पर्सनैलिटी फैकल्टी के रूप में उपलब्ध होती हैं। शॉर्ट-टर्म डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी आप कर सकते हैं। मास मीडिया के किसी भी क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन करने के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है। पत्रकारिता एवं जनसंचार में परास्नातक तथा पीजी डिप्लोमा करने के लिए किसी भी स्ट्रीम से स्नातक होना अनिवार्य है। कई विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होते हैं। इस समय जर्नलिज्म के सभी कोर्स काफी हॉट हैं। आप इनमें से किसी भी कोर्स में अपनी रुचि के अनुरूप एडमिशन ले सकते हैं।
...मीडिया में सफल होने कें टिप्स
अगर आपकी राइटिंग स्किल, कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है, और शब्दों का चयन करने की समझ है और अपनी बात को समझानें की क्षमता है तो मीडिया फील्ड में काफी आसानी हो जाती है। आज के समय में कम्प्यूटर का ज्ञान होना भी जरूरी है। अगर आप इस क्षेत्र में सफल होना चाहते हैं तो निम्न चीजों पर अवश्य ध्यान दें।
- आसान भाषा का प्रयोग करना चाहिए।
- समाचारपत्रों को पढ़ने की आदत डालें।
- न्यूज चैनल को जरूर देखने की आदत डालें।
-क्षेत्रीय भाषा का इस्तेमाल करें।
- अखबारों में प्रयोग होने वाली भाषा पर ध्यान दें।
...चुनौतियों में छिपा अवसर
जनसंचार इस समय सबसे तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र माना जा रहा है। देश में बडी संख्या में टीवी और रेडियो चैनल्स हैं, वहीं सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में अखबार और पत्रिकाएं निकल रही हैं। इसके अलावा गवर्नमेंट सेक्टर में भी इसके प्रोफेशनल्स के लिए काफी नौकरियां हैं। विदेश में भी इस फील्ड के जानकारों की अच्छी डिमांड है। सीएनबीसी, बीबीसी, डिज्नी एंटरटेनमेंट, एबीसी जैसी कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां इस फील्ड में विभिन्न स्तरों पर जॉब्स दे रही हैं। किसी विशेष खबर के लिए एक पत्रकार को दिन-रात काम करना पड सकता है। पत्रकारिता का क्षेत्र जॉब-सैटिसफैक्शन, नाम व प्रसिद्धि देने वाला होता है, लेकिन इसमें मौजूद बेशुमार चुनौतियां और सघंर्ष होता है। अगर आप इस मानसिकता से काम करेंगे, तो आपका कॅरियर बेहतरीन हो सकता है।
...मीडिया के हॉट सेक्टर
...इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
अगर आवाज में दम है, और मुश्किल समय में भी सौ फीसदी मेहनत करने की क्षमता है, तो आपके लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बेस्ट है। इसके अंतर्गत टीवी और रेडियो आते हैं। इन दिनों एफएम रेडियो का विस्तार गांव तक हो चुका है और सभी के बीच काफी पॉपुलर भी है। आज जानेमाने आरजे और एंकर को सभी जानते हैं। यही कारण है कि पिछले कुछ वर्षो से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का क्रेज बढ रहा है। उसे देखते हुए बडी संख्या में युवा इस क्षेत्र से जुडना चाहते हैं। यह माध्यम प्रिंट मीडिया से भिन्न है। अगर आप न्यूज चैनल से जुडना चाहते हैं, तो खबरों की समझ के साथ-साथ कैमरे के सामने बोलते समय कॉन्फिडेंस के अलावा ऑन-स्पॉट रिपोर्टिग की योग्यता अत्यंत आवश्यक है।
...प्रिंट मीडिया
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बढते क्रेज के बाद भी प्रिंट मीडिया लोगों की प्रथम विश्वसनीयता बना हुआ है। इसमें कॅरियर के अनेक विकल्प मौजूद हैं। जो युवा इस क्षेत्र से जुडना चाहते हैं वे ये समझ लें कि इस क्षेत्र में तरह-तरह की चुनौतियां पल-पल उनके सामने आएंगी। जिन लोगों के अंदर खबरों को सूंघने और उन्हें डेवलप करने की क्षमता, न्यूज सेंस, भाषा पर पकड है और जो देश-विदेश में घटित हो रहे घटनाक्रम पर बारीक नजर रखते हैं, यह फील्ड उनके लिए ही बनी है। आज काफी संख्या में स्टूडेंट्स इससे संबंधित कोर्सेज को करके बेहतर कॅरियर का निर्माण कर रहे हैं। अगर आपकी रुचि इस क्षेत्र में है और लेखनी प्रभावी है, तो आपके लिए प्रिंट मीडिया बेहतर है।
...वैब जर्नलिज्म
यह नया और सबसे तेजी से बढता हुआ कॅरियर बनता जा रहा है। इंटरनेट के माध्यम से की गई पत्रकारिता वेब जर्नलिज्म कहलाती है। यह बहुत हद तक इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता से मेल खाती है। आज नेट का उपयोग करने वाला कोई भी व्यक्ति किसी भी देश के अखबारों, पत्रिकाओं आदि को पढ सकता है। वेब जर्नलिज्म,इंटरनेट के प्रति लोगों के रुझान को बढाने का काम कर रहा है। आप चाहें, तो इसमें भी कॅरियर बना सकते हैं।