मुम्बई : जब से यह खबर सामने आई है कि कपिल शर्मा ने अपने टीम मेंबर्स के साथ फ्लाइट में बदसलूकी की थी। तभी से इस मामले को लेकर रोज नए खुलासे और कयास लगाए जाते रहते हैं। इस लड़ाई के बाद अली असगर. चंदन प्रभाकर, सुगंधा मिश्रा और डॉक्टर गुलाटी ने शो से दूरी बना ली थी। जिसके बाद से खबर है कि शो की टीआरपी लगातार गिर रही है। इतनी कि यह टॉप 10 से बाहर हो चुका है। इसी वजह से सोनी चैनल ने कपिल को एक महीने का अल्टीमेटम दिया है। चैनल का कहना है कि अपने टीम मेट्स और पहले वाली टीआरपी को वापस लाओ। अगर कपिल ऐसा नहीं कर पाते हैं तो चैनल उनका कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू नहीं करेगी जो इसी महीने खत्म होने वाला है।
वर्तमान में चल रही खबरों पर अपना नजरिया रखने वाले ये हैं मोहब्बतें के रमन भल्ला अब कपिल और सुनील की लड़ाई में कूद गए हैं। करण पटेल ने एक आर्टिकल का स्क्रिनशॉट लेकर इंस्टाग्राम पर लिखा है- कपिल शर्मा का मामला इस बात को साबित करता है कि अगर आप चाहते हैं कि कुछ देर के लिए नहीं बल्कि आजीवन आपको प्यार और इज्जत मिले तो केवल एक साधारण सी चीज करें। अपनी सफलता के बावजूद अपने पैरों को जमीन पर रखें। करण के कमेंट के बाद उनकी करीबी दोस्त और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- सही कहा। वहीं इस समय कपिल ने पूरे विवाद पर चुप्पी साधी हुई है। कपिल के बारे में ऐसी भी रिपोर्ट हैं कि वो सेट पर लेट आते हैं जिसकी वजह से सेलिब्रिटिज को शूटिंग के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता था।