मनोरंजन

‘फराह की दावत’ में तड़का लगाने आ रही हैं बॉलीवुड की फेवरेट शेफ के साथ सोनाक्षी

टीवी चैनल, देखी गयी [ 127 ] , रेटिंग :
     
Nitika, Star Live 24
Saturday, March 21, 2015
पर प्रकाशित: 17:06:42 PM
टिप्पणी

मुंबई।। ‘फराह की दावत’ में हर हफ्ते कोई न कोई बॉलीवुड हस्ती नज़र आती ही रहती है लेकिन इस हफ्ते फराह की दावत में आ रही है बॉलीवुड की फेवरेट शेफ के साथ सोनाक्षी सिन्हा। अब आप सोच रहे होंगे की ये फेवरेट शेफ कौन है तो आपको बता दे की बॉलीवुड की ये फेवरेट शेफ और कोई नही बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की माँ पूनम सिन्हा है। 

इंडस्ट्री के लोगों में पूनम सिन्हा की सिंधी कढ़ी और आलू टक बहुत लोकप्रिय हैं। फराह खान बॉलीवुड के सितारों की जिंदगी में एक नया तड़का लगा रही हैं। इस शो की सबसे खास बात यह होगी कि इसमें सोनाक्षी जिंदगी में पहली बार किचन के दर्शन करेंगी। शो में मां-बेटी और फराह खूब मौज-मस्ती के साथ कुकिंग करती नजर आएंगी।

भले ही सोनाक्षी ने कभी खाना न बनाया हो, लेकिन फराह के शो में वह अपनी मां के साथ खाना बनाएंगी। हालांकि सोनाक्षी की आदत और बॉलीवुड में उनकी स्थिति पर फराह भी उन्हें खूब ताने देंगी और मम्मी के सामने जमकर सोनाक्षी का मजाक बनाएंगी। सोनाक्षी का कहना है कि उन्हें अपने उन को-स्टार्स से जलन होती है, जो कम से कम चाय तो बिना किसी हिचकिचाहट के बना लेती हैं, क्योंकि वह तो पानी भी नहीं उबाल सकतीं। उनकी इस बात से फराह के साथ दर्शक भी स्तब्ध रह गए। सोनाक्षी  ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा पहला कुकिंग अनुभव फराह के किचन में होगा। मैं खुश हूं कि मुझे गाइड करने के लिए मेरी फेवरेट शेफ मेरी मां यहां मौजूद हैं।’ 

सोनाक्षी को किचन में काम करते देख पूनम को बहुत खुशी हुई और उन्होंने कहा कि सोनाक्षी की पहली कुकिंग में मैं उसके साथ रहूंगी, ऐसा सोचा नहीं था। अपनी बेटी को पहली बार किचन में देखकर बेहद सुखद अनुभव हो रहा है। पूनम के कमेंट के जवाब में सोनाक्षी ने कहा कि अब तो मां यही चाहेंगी कि मैं कुकिंग की ए से जेड तक सब सीख जाऊं, ताकि मैं एक अच्छी बहू बन सकूं। 

पूनम व सोनाक्षी किचन में ये दोनों डिशेज बनाते हुई नजर आएंगी। साथ ही वह शो में सोनाक्षी की कुछ पोल खोलती भी नजर आने वाली हैं। पूनम ने बताया कि उनकी बेटी सोनाक्षी, जिसे हर एक घंटे में भूख लगती है, उसने आज से पहले कभी किचन देखा भी नहीं था। लेकिन सोनाक्षी ने भी अपनी बिगड़ी आदतों का सारा ठीकरा अपनी मां के सिर पर फोड़ते हुए कहा कि वजन हो या किचन से दूरी, यह सब उनकी मां का किया-धरा है, क्योंकि उनकी मां इतना स्वादिष्ट खाना बनाती हैं कि उन्हें खाने के अलावा और कुछ सूझता ही नहीं है। 

पूनम ने कहा कि फराह मुझे बहुत प्रिय हैं। वह जब भी मुझसे मिलती हैं, अपने व बच्चों के लिए सिंधी कढ़ी की डिमांड करती हैं। गौरतलब है कि पूरे बॉलीवुड में सलमान से लेकर रणवीर सिंह तक, सभी सिन्हा परिवार के खाने के दीवाने हैं। यहां तक कि अक्षय तो जब भी सोनाक्षी से मिलते हैं तो वह उनसे घर से खाना लाने की शर्त तक रख देते हैं।

st




अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें
  • दूरदर्शन का नया डेली शो ''प्रगति' देगा म..
  • एक्ट्रेस पूजा मिश्रा के दावों पर उठे सवा..
  • 34 के हुए कपिल शर्मा का आज जन्मदिन
  • शिल्पा शेट्टी पर 9 करोड रुपए की धोखाधड़..
  • राहुल महाजन बोले, मैं और डिंपी सिर्फ अच्..
  • बिग बॉस हल्लान बोल: करिश्मा की पल्कें ..
  • 5 अक्टूबर से शुरू होगा आमिर का ‘सत्यमेव ..
  • पहली बार सबके सामने आई यो यो हनी सिंह की..
  • टीवी रियलिटी शो में पूरी तरह न्यूपड दिखा..
  • एजाज के सवालों ने किया कपिल शर्मा को हक्..
  • बिग बॉस-8 में नजर आएंगे ‘गुत्थी’ और सनी ..
  • गुत्थी की 'कॉमेडी नाइट्स' में हुई वापसी
  • तो इस शर्त पर बिग बॉस के होस्‍ट बनेंगे स..
  • मिलिए कपिल शर्मा के ससुर जी से!
  • झलक के मंच पर श्रीसंत को आया गुस्सा


> >

1/4

अधिकतम देखे गए



संबंधित खोज
  • टीवी चैनल
  • फिल्म समीक्षा
  • फिल्‍मी खबरें
  • बॉलीवुड
  • मुख़्तसर
  • मूवी मस्ती
  • सितारों के साक्षात्कार
  • हॉलीवुड