नई : टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके एजाज खान ने कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को एक इवेंट में सरेआम एक ऐसा सवाल पूछ हैरान कर दिया कि उनके होश उड़ गए। एजाज ने कपिल को यह पूछा कि आखिर मेरा शो कब ऑन एयर करोगे।
आपको बता दें कि टीवी पर शो ना दिखाए जाने से नाराज एजाज ने कपिल पर सबसे पहले झूठ बोलने का आरोप लगाया। इसके चलते कपिल के पास इसका कोई जवाब नहीं था और कपिल इससे बचने के लिए बात को टालते दिखाई दिए।
एजाज ने कपिल पर यह आरोप इसलिए लगाए, क्योंकि करीब 3 महीने पहले एजाज ने कपिल के साथ 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' का एपिसोड किया था लेकिन अब तक वो टेलीकास्ट नहीं किया गया। इसके अलावा एजाज के बार-बार फोन करने पर भी कपिल की तरफ से कोई जवाब नहीं आया था।
कपिल और एजाज के बीच यह विवाद सिंगर राजा हसन की राजस्थानी फिल्म के म्यूजिक लॉन्च के दौरान हुआ, जहां दोनों ही राजा को सपोर्ट करने पहुंचे थे। इस मौके पर एजाज के सवालों ने कपिल के चेहरे का रंग उड़ा दिया।
इसमें एजाज ने जब कपिल से पूछा कि तुमने अब तक मेरा शो क्यों नहीं दिखाया तो कपिल बात से किनारा करने के लिए बार बार एजाज को गले लगाते नजर आए लेकिन एजाज भी कहा मानने वाले थे। उन्होंने कहा कपिल इतना बड़ा भी नहीं हुआ है कि किसी के साथ ऐसा करे।
एजाज ने बताया कि उनका यह शूट सिद्धार्थ और हनी सिंह के एपिसोड से पहले शूट किया गया था। यह दोनों एपिसोड ऑन एयर हो चुके हैं जबकि उनका शूट अब तक प्रसारित नहीं किया गया।