मनोरंजन

एजाज के सवालों ने किया कपिल शर्मा को हक्का-बक्का

टीवी चैनल, देखी गयी [ 353 ] , रेटिंग :
     
Saima, Star Live 24
Friday, August 22, 2014
पर प्रकाशित: 15:08:06 PM
टिप्पणी
एजाज के सवालों ने किया कपिल शर्मा को हक्का-बक्का

नई : टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के कंटेस्‍टेंट रह चुके एजाज खान ने कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को एक इवेंट में सरेआम एक ऐसा सवाल पूछ हैरान कर दिया कि उनके होश उड़ गए। एजाज ने कपिल को यह पूछा कि आखिर मेरा शो कब ऑन एयर करोगे। 

आपको बता दें कि टीवी पर शो ना दिखाए जाने से नाराज एजाज ने कपिल पर सबसे पहले झूठ बोलने का आरोप लगाया।  इसके चलते कपिल के पास इसका कोई जवाब नहीं था और कपिल इससे बचने के लिए बात को टालते दिखाई दिए।  

एजाज ने कपिल पर यह आरोप इसलिए लगाए, क्‍योंकि करीब 3 महीने पहले एजाज ने कपिल के साथ 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' का एपिसोड किया था लेकिन अब तक वो टेलीकास्ट नहीं किया गया।  इसके अलावा एजाज के बार-बार फोन करने पर भी कपिल की तरफ से कोई जवाब नहीं आया था। 

कपिल और एजाज के बीच यह  विवाद सिंगर राजा हसन की राजस्थानी फिल्म के म्यूजिक लॉन्‍च के दौरान हुआ,  जहां दोनों ही राजा को सपोर्ट करने पहुंचे थे।  इस मौके पर एजाज के सवालों ने कपिल  के चेहरे का रंग उड़ा दिया। 

इसमें एजाज ने जब कपिल से पूछा कि तुमने अब तक मेरा शो क्‍यों नहीं दिखाया तो कपिल बात से किनारा करने के लिए बार बार एजाज को गले लगाते नजर आए लेकिन एजाज भी कहा मानने वाले थे। उन्‍होंने कहा कपिल इतना बड़ा भी नहीं हुआ है कि किसी के साथ ऐसा करे। 

एजाज ने बताया कि उनका यह शूट सिद्धार्थ और हनी सिंह के एपिसोड से पहले शूट किया गया था। यह दोनों एपिसोड ऑन एयर हो चुके हैं जबकि उनका शूट अब तक प्रसारित नहीं किया गया। 



अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें
  • दूरदर्शन का नया डेली शो ''प्रगति' देगा म..
  • एक्ट्रेस पूजा मिश्रा के दावों पर उठे सवा..
  • 34 के हुए कपिल शर्मा का आज जन्मदिन
  • शिल्पा शेट्टी पर 9 करोड रुपए की धोखाधड़..
  • ‘फराह की दावत’ में तड़का लगाने आ रही हैं..
  • राहुल महाजन बोले, मैं और डिंपी सिर्फ अच्..
  • बिग बॉस हल्लान बोल: करिश्मा की पल्कें ..
  • 5 अक्टूबर से शुरू होगा आमिर का ‘सत्यमेव ..
  • पहली बार सबके सामने आई यो यो हनी सिंह की..
  • टीवी रियलिटी शो में पूरी तरह न्यूपड दिखा..
  • बिग बॉस-8 में नजर आएंगे ‘गुत्थी’ और सनी ..
  • गुत्थी की 'कॉमेडी नाइट्स' में हुई वापसी
  • तो इस शर्त पर बिग बॉस के होस्‍ट बनेंगे स..
  • मिलिए कपिल शर्मा के ससुर जी से!
  • झलक के मंच पर श्रीसंत को आया गुस्सा


> >

1/4

अधिकतम देखे गए



संबंधित खोज
  • टीवी चैनल
  • फिल्म समीक्षा
  • फिल्‍मी खबरें
  • बॉलीवुड
  • मुख़्तसर
  • मूवी मस्ती
  • सितारों के साक्षात्कार
  • हॉलीवुड