मुंबई।। कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा 34 साल के हो गए है। कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था। उनकी मां प्यार से उन्हें टोनी कहा करती हैं। उनके पिता जितेंद्र शर्मा पुलिस कॉन्सटेबल थे और मां जानकी रानी हाउसवाइफ हैं। कपिल के दो भाई-बहन भी हैं। भाई का नाम अशोक शर्मा, जबकि बहन का नाम पूजा शर्मा है। कपिल शर्मा तब मात्र 15 साल के थे और दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे, तब कैंसर के चलते उनके पिता का निधन हो गया। हालांकि, कपिल हमेशा अपने दर्द को छुपाते रहे। उन्होंने किसी के सामने अपनी परेशानियां उजागर नहीं होने दीं। उस वक्त वे अपनी हलकी-फुलकी कॉमेडी से दूसरों के चेहरे पर मुस्कराहट लाया करते थे।
कपिल का शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ छोटे पर्दे के सबसे फेमस शोज में से एक है। शो को होस्ट कर रहे कपिल आज की तारीख में वे सबसे महंगे टीवी होस्ट्स में शुमार हो चुके हैं। कपिल के लिए एक छोटे से थिएटर आर्टिस्ट से इतने महंगे होस्ट बनने तक सफ़र आसान नहीं रहा है। जब वे थिएटर करते थे, तब उन्हें कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और काम के प्रति लगन के कारण आज वे सफलता के शिखर पर हैं।
'यारों का यार है मेरा कपिल'
dainikbhaskar.com ने कुछ समय पहले कपिल के भाई अशोक शर्मा से बात की थी। उन्होंने कहा, " यारों का यार है मेरा कपिल। मुझे उसपर गर्व है। लोग हमें उसके कारण ही जानते हैं। मैं तो बस यही चाहता हूं कि वह जल्द ही शादी कर ले और घर बसा ले।"
शुरुआती दौर में 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' को मात्र 21 एपिसोड्स के लिए अप्रूव किया गया था, लेकिन दर्शकों की ओर से मिले पॉजिटिव रिसपॉन्स के चलते इसने 100 एपिसोड्स पूरे किए और आज भी सक्सेसफुली चल रहा है। हालांकि, कपिल की यह जर्नी बड़े ही संघर्ष और कठिनाइयों के साथ हुई थी, लेकिन कड़ी मेहनत और काम के प्रति लगन ने आज उन्हें मिडिल क्लास फैमिली पर्सन से कॉमेडी का किंग बना दिया।"
db