मनोरंजन

'गुत्‍थी' की तरह ही 'डॉ. मशहूर गुलाटी' और 'रिंकू भाभी' भी हमेशा के लिए खत्‍म हो जाएंगे

टीवी चैनल, देखी गयी [ 101 ] , रेटिंग :
     
Nitika, Star Live 24
Wednesday, April 12, 2017
पर प्रकाशित: 12:40:07 PM
टिप्पणी
नई दिल्‍ली: कपिल शर्मा से झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का शो तो छोड़ दिया और खबरें आ रही हैं कि वह एक बार फिर टीवी पर अपने खुद के शो के साथ वापसी कर सकते हैं. लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि क्‍या सुनील ग्रोवर द्वारा निभाये जाने वाले किरदार 'गुत्‍थी' की तरह ही 'डॉ. मशहूर गुलाटी' और 'रिंकू भाभी' भी हमेशा के लिए खत्‍म हो जाएंगे. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील को कई चैनल्‍स से नया शो शुरू करने का ऑफर मिल रहा है. सुनील को ऑफर देने वालों में जहां कपिल शर्मा के शो को जगह देने वाला चैनल सोनी है तो वहीं कलर्स चैनल भी सुनील को अपने यहां वापिस लाने की कोशिश कर रहा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, 'द कपिल शर्मा शो' का हवाला देते हुए चैनल अलग शो के लिए सुनील से बातचीत कर रहा है. सूत्र बताते हैं, 'सुनील और चैनल के बीच बातचीत चल रही है और इस दौरान कई बैठकें भी की गई, मगर सुनील अभी इस बारे में वक्त लगा रहे हैं. सुनील को अन्य चैनलों से ऑफर भी मिल रहा है.' पहले अग्रेंजी वेबसाइट डीएनए की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सोनी, कपिल शर्मा की जगह सुनील ग्रोवर का शो शुरू करने पर विचार कर रहा है. सोनी की ओर से कुछ दिनों पहले सुनील को कपिल के शो पर वापस लाने का प्रयास किया गया था जो कि असफल रहा.

कपिल शर्मा के साथ हुए झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर की पॉपुलरिटी में और भी बढ़ोतरी हो गई है. इस पूरे मामले में सुनील ग्रोवर को लोगों का काफी सपोर्ट मिला है. ऐसे में कलर्स चैनल भी सुनील ग्रोवर के साथ शो शुरू करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन अगर सुनील ग्रोवर सोनी चैनल के साथ न जाकर कलर्स चैनल को चुनते हैं तो इस बार वह डॉ. मशहूर गुलाटी या फिर रिंकू भाभी के किरदार में नजर नहीं आ सकते क्‍योंकि सुनील के इन किरदारों पर सोनी का कॉपीराइट है.


अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें


> >

1/4

अधिकतम देखे गए



संबंधित खोज
  • टीवी चैनल
  • फिल्म समीक्षा
  • फिल्‍मी खबरें
  • बॉलीवुड
  • मुख़्तसर
  • मूवी मस्ती
  • सितारों के साक्षात्कार
  • हॉलीवुड