नई दिल्ली। खुद को साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के फैन बताने वाले शाहरुख खान ने चेन्नई एक्सप्रेस रिलीज होने से पहले एक वीडियो रिलीज किया, जिसमें उन्होंने रजनीकांत के सम्मान में लुंगी डांस किया है। चेन्नई एक्सप्रेस का यह वीडियो यू ट्यूब पर आते ही हिट हो गया है और सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इसकी खूब चर्चा होने लगी। मजे की बात है कि किंग खान ने दीपिका के साथ लुंगी डांस बिना लुंगी पहने किया है।
इस वीडियो में शाहरुख और दीपिका यो-यो हनी सिंह के गाने पर थिरके हैं। उन्होंने बिल्कुल रजनीकांत के अंदाज में ही डांस किया है। वीडियो में पीछे बैकग्राउंड में रजनी की अलग-अलग तस्वीरें इस्तेमाल की गई हैं। इस वीडियो के रिलीज होने की जानकारी किंग खान ने ट्विटर पर दी। शाहरुख ने जैसे ही इसके रिलीज होने के बारे में ट्वीट किया, लोगों ने इसे लेकर मजेदार और दिलचस्प ट्वीट करने शुरू कर दिए और लुंगी डांस टॉप ट्रेंड में आ गया।
एक ट्वीट आया, 'बॉलीवुड ने चोली के पीछे क्या है से लेकर लुंगी डांस तक पिछले 20 सालों में आईक्यू के मामले में लंबी छलांग लगाई है।' एक दूसरे शख्स ने ट्वीट किया कि किंग खान का लुंगी डांस सैफ के पुंगी डांस की पुंगी बजा डालेगा। लोग ट्विटर पर यह भी शिकायत कर रहे हैं कि शाहरुख और दीपिका दोनों ने ही लुंगी डांस के वीडियो में लुंगी नहीं पहनी है। पिछले 24 घंटे में लुंगी डांस पर ढाई हजार से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं, जबकि यू ट्यूब पर वीडियो रिलीज होने के 16 घंटे के अंदर इसे लगभग 50 हजार लोग देख चुके हैं।
इस गाने को कम्पोज करने वाले हनी सिंह और शाहरुख खान दोनों ही रजनीकांत के फैन हैं इसलिए दोनों ने इस पर काम शुरू किया। शाहरुख कहते हैं, 'मैंने दीपिका पादुकोण को भी इस गाने का हिस्सा बनने के लिए कहा तो वो तुरंत तैयार हो गई क्योंकि वो भी रजनी सर की बड़ी फैन है। इस गाने में मजा, मस्ती और पूरा रजनीकांत स्टाइल है।' वैसे शाहरुख इससे पहले भी साबित कर चुके हैं कि वे रजनीकांत के फैन हैं। उनकी फिल्म रॉ वन में भी रजनीकांत ने तबीयत ठीक न होने के बावजूद एक छोटा सा विशेष रोल किया था।