सलमान खान की पूर्व गर्लफ्रेंड कट्रीना कैफ और रणबीर कपूर की स्पेन के बीच की फोटो पर चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि सलमान और उनकी गर्लफ्रेंड रोमानियन टीवी एंकर लुलिया वंटूर की तस्वीर सामने आ गई है। अभी तक सल्लू लुलिया से अपने रिश्ते को लेकर मना करते रहे हैं, लेकिन इस फोटो को वे कैसे झुठलाएंगे, जिसमें वे सिर्फ एक शॉर्ट पहने हुए है और लुलिया भी सेट पर मौजूद हैं।
ये फोटो कब और किसने कैमरे में कैद की, यह तो पता नहीं चल पाया। लेकिन बताया जा रहा है कि यह सलमान की आने वाली फिल्म मेंटल के सेट की फोटो है। फोटो तब ली गई, जब हैदराबाद में मेंटल की शूटिंग चल रही थी। फोटो में सलमान ने शर्ट नहीं पहनी हुई है। वे सिर्फ एक शॉर्ट और चप्पल में हैं, जबकि लुलिया ने बीइंग ह्यूमैन की टी शर्ट और शॉर्ट पहना हुआ है।
इससे पहले सलमान और लुलिया मुंबई के पांच सितारा होटल में साथ देखे गए हैं और खबर यह है कि वे लुलिया के लिए मुंबई में घर ढूंढ रहे हैं। पिछले दिनों चर्चा यहां तक पहुंच गई थी कि दोनों शादी करना चाहते हैं, लेकिन सलमान के पिता सलीम खान ने इस बात से इनकार किया है। वैसे सलमान खान अगर अपनी नई गर्लफ्रेंड लुलिया के साथ घूम-फिर रहे थे तो इसमें गलत भी क्या है, जब उनकी पुरानी गर्लफ्रेंड कट्रीना रणबीर कपूर के साथ स्पेन में मस्ती कर रही थीं। बताया जाता है कि सलमान और लुलिया की पहली मुलाकात फिल्म बॉडीगार्ड के सेट पर दो साल पहले हुई थी।