मुंबई। बॉलीवुड के सितारों के लिए उनकी इमेज रिश्ते-नातों से ज्यादा अहम है। शायद यही वजह है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा ने अपनी कजिन और एक्ट्रेस मीरा उर्फ नीला चोपड़ा से दूरी बनाई हुई है। प्रियंका के नजदीकी लोगों का कहना है कि मीरा का नाम कुछ विवादों से जुड़ चुका है इसलिए प्रियंका और चोपड़ा ने अपनी इमेज को किसी भी तरह के दाग से बचाने के लिए रिश्तेदारी होने के बावजूद गैप बनाया हुआ है।
अभी मीरा की झोली में बॉलीवुड की दो फिल्में हैं। कुछ तमिल और तेलगु फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी मीरा का नाम पिछले साल एक मर्डर केस से जुड़ा था। कहा गया था कि 2011 में एक महिला के मर्डर केस में दिल्ली पुलिस उन्हें तलाश कर रही थी। 28 वर्षीय इस महिला की संदिग्ध हालात में मौत हुई थी। इस मृत महिला के पति से मीरा के संबंध बताए जाते हैं। इससे पहले 2009 में मीरा का नाम एक एमएमएस स्कैंडल से भी जुड़ा था।
इन्हीं विवादों के चलते मीरा को फिल्मों के ऑफर मिलने कम हो गए थे और इसी के चलते उन्होंने अपना नाम नीला से बदलकर मीरा रख लिया। आखिरकार उन्हें साउथ की फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी। मीरा ने अपनी दोनों कजन प्रियंका और परिणीति की राह पर चलते हुए बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन उनके पास यहां कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है। इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि अगर प्रियंका और परिणीति मीरा से दूरी न बनातीं तो उन्हें बॉलीवुड में ज्यादा काम मिल सकता था। दूसरी तरफ मीरा कहती हैं, 'प्रियंका और परिणीति कभी मेरे क्लोज नहीं रहीं क्योंकि वो मेरी दूर की रिश्तेदार हैं। हमारे बीच चूंकि नजदीकी रिश्ता नहीं है इसलिए हम एक-दूसरे के टच में नहीं रहते।'