मुंबई,(कुणाल एम शाह)। कहते हैं न कि प्यार एक बार नहीं होता, खूबसूरती को नजरें ढूंढ ही लेती हैं। कट्रीना के बाद सलमान खान की नजरों को रोमानियन टीवी स्टार की खुबसूरती भा गई है। सलमान इन दिनों रोमानियन टीवी स्टार लुलिया वंतुर के साथ मुंबई की सड़कों पर इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि सलमान लुलिया को पिछले दो साल से जानते हैं। विदेश में किसी फिल्म शूटिंग के दौरान वे उनसे मिले थे। उसके बाद से दोनों काफी करीब आ गए और अब सल्लू मियां उनके साथ डेटिंग सेटिंग भी करने लगे हैं। हाल ही में दोनों बांद्रा के रेस्तरां में एक साथ नजर आए। सल्लू मियां और लुलिया काफी समय से ही एक दूसरे के करीब हैं ये बात और है कि दोनों अब जाकर खुलकर सामने आए हैं। तो अब देखने वाली बात यह है कि कट्रीना कैफ की तरह सल्लू मियां लुलिया को भी बॉलीवुड की हीरोइन बनाएंगे या नहीं।