मुंबई। बॉलीवुड में कब किसके रिश्ते बिगड़े या सुधरे ये कहना जरा मुश्किल है। एक वक्त था जब सलमान और शाहरुख की दोस्ती लोगों की जुबान पर थी, फिल्म 'करण अर्जुन' के दौरान दोनों के बीच अच्छे संबंध बने, लेकिन फिर दोनों के रिश्ते में एक ऐसी दरार पड़ी जो आज तक भर नहीं पाई है। दोस्ती के बाद इनकी दुश्मनी जगजाहिर हो गई। अच्छे दोस्त कहलाने वाले कब वक्त के साथ-साथ जानी दुश्मन बन गए पता ही नहीं चला। साल 2008 से ही दोनों के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गई। सबके बीच एक बात ध्यान देने वाली है इस वॉर में हर बार सल्लू ने ही अपनी दोस्ती बचाने की पहल की है।
पढ़ें : जब शाहरुख सलमान मिले गले
चलिए आपको बताते हैं कि कब-कब सल्लू ने अपनी दोस्ती को बचाने के लिए कदम उठाए।
क्या आपको याद होगा है कि एक बार सलमान खान को बेस्ट अभिनेता के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया था और उन्होंने शाहरुख को स्टेज में बुलाकर ये अवार्ड सौंप दिया था। ये सब बातें इस बात की ओर इशारा कर रही है कि कहीं न कहीं सलमान खान दिल से चाहते हैं कि उनके पुराने बिछड़े दोस्त वापस लौट आएं।
इससे पहले भी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन छह के मंच पर सलमान खान ने शाहरुख के नाम पर कसीदे पढ़े थे। उन्होंने किंग खान के काम को लेकर उनकी प्रतिबद्धता की जमकर तारीफ की थी।
21 जुलाई को कांग्रेस विधायक बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी में सलमान के पिता सलीम खान और शाहरुख पास-पास बैठे थे, सलमान ने आगे बढ़कर शाहरुख के कंधे पर हाथ रखा। उसके बाद शाहरुख आगे बढ़े और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया।
सलमान अपने दोस्तों में अपनी दरियादिली के लिए ही चर्चित हैं। सलमान का दिल बहुत बड़ा है। इफ्तार पार्टी में हुई इस मुलाकात से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच एक बार फिर से सब कुछ ठीक हो जाएगा। हालांकि लोगों का मानना है कि ये सिर्फ दिखावा है।