मुंबई। पूरे पांच साल और पांच दिन पहले तब की सलमान की गर्लफ्रेंड कट्रीना के जन्मदिन की पार्टी के बाद दोस्त से दुश्मन बने अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान रविवार को मुंबई के एक पांच सितारा होटल में इफ्तार पार्टी के दौरान फिर दोस्त बन गए। लेकिन कई कोशिशों के बावजूद दोनों अभिनेताओं के बीच जो खाई पिछली पांच सालों में न पाटी जा सकी, वह महज पांच दिन में भर गई। कांग्रेस विधायक बाबा सिद्दकी की आयोजित इस इफ्तार पार्टी में दोनो खान ने सिर्फ गले मिले बल्कि मेजबान बाबा सिद्दकी के साथ फोटो भी खिंचवाया।
पढ़ें : तो ऐसे लोगों ने ली सल्लू शाहरुख की दोस्ती की चुटकी
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में दोनों खान कट्रीना की 24वीं बर्थडे पार्टी में आपस में इस बुरी तरह झगड़ पड़े थे कि उनके बीच हाथापाई तक हो गई थी। इस झगड़े को उस समय आमिर खान और शाहरुख की पत्नी गौरी ने शांत कराने की बहुत कोशिश भी की। इस झगड़े केबाद बॉलीवुड दो खेमों में बंट गया। यहां तक कि अब पिछले पांच साल से रणबीर कपूर से गुपचुप अफेयर चला रही कट्रीना भी इस बात से नाराज होकर सलमान से अलग हो गईं।
उस पार्टी में इस झगड़े के गवाह खुद रणबीर कपूर भी रहे हैं। आमिर खान ने बाद में कई मौकों पर शाहरुख और सलमान को साथ आने के लिए मनाना चाहा। लेकिन बात नहीं बनी। दोनों अभिनेता अलग-अलग मौकों पर एक दूसरे पर छींटाकशी भी करते रहे। वहीं सलमान को पिछले पांच साल में सफलता की सीढि़यां चढ़ने को मिलीं तो शाहरुख का कामयाबी का ग्राफ नीचे गिर गया। पांच साल पहले की कट्रीना की बर्थ डे पार्टी की कड़वाहट अब उनकी इस साल की बर्थ डे की सीक्रेट पार्टी दुनिया के सामने आने के साथ ही दोनों खानों ने इस कड़वाहट को भुला देने में ही बेहतरी समझी।
दरअसल, इन झगड़ों के गवाह रहे आमिर खान ने इस बार कट्रीना के जन्मदिन पर ही उनके साथ आने वाली फिल्म धूम-3 के बनने और कट्रीना केजन्मदिन पर एक शानदार पार्टी आयोजित की। इस पार्टी में कट्रीना को छोड़ फिल्म इंडस्ट्री के सभी मेहमान आए। बाद में मीडिया के वीडियो फुटेज में साथ ही ये बात भी सामने आ गई कि इस पार्टी में न जाकर कट्रीना ने मुंबई के एक पांच सितारा होटल में ब्वायफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ 29वां जन्मदिन मना रहीं हैं।