भारत पर फिर हमला बोलते हुए पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो ने भारत से कश्मीर लेने का संकल्प लिया।
बिलावल ने कराची में एक जनसभा में कहा कि जब मैं कश्मीर मुद्दे पर बोलता हूं, तो पूरा हिंदुस्तान चीख उठता है। वे जानते हैं कि जब एक भुट्टो बोलता है तो उनके पास कोई जवाब नहीं होता है। हम भारत से कश्मीर लेकर रहेंगे। कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा बनेगा, लेकिन वह किसी को कश्मीर मुद्दे के नाम पर भारत-पाकिस्तान बातचीत में बाधा पैदा नहीं करने देंगे।
अब यूएन की साख से जोड़ा कश्मीर मुद्दाः उधर, कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने की कोशिश जारी रखते हुए पाकिस्तान ने यह मुद्दा संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के साथ उठाया है। राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशी मामलों में पीएम के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि अगर यूएन कश्मीर मामले में दखल देता है तो मुश्किल हालात से निपटने के मामलों में इसकी साख बढ़ेगी।
विदेश मंत्रालय ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि अजीज ने यूएन चीफ बान की मून से शनिवार रात फोन पर बात की और नियंत्रण रेखा पर स्थिति के बारे में चर्चा की। अजीज ने बान से कहा कि यूएन को एक पक्ष के असहयोग के कारण संकोच नहीं करना चाहिए।
इससे पहले 11 अक्टूबर को अजीज ने बान को नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा स्थितियों के बारे में एक पत्र लिखकर इस मुद्दे को सुलझाने में हस्तक्षेप की मांग की थी।
(nbt)