कोलंबो। श्रीलंका के बादुल्ला जिले के पहाड़ी क्षेत्र हल्दुमुल्ला कस्बे में बुधवार को हुए भूस्खलन में सैकड़ों लोगों के मारे जाने का डरहै। पूरे इलाके में भारी बारिश में 140 घर तहस-नहसहो गए हैं।
10 शव निकाले जा चुके हैं। मलबे में अभी सैकड़ों लोग दबे हुए हैं। पुलिस प्रवक्ता अजीत रोहाना ने बताया कि भूस्खलन का शिकार हुए गांव में 150 से ज्यादा परिवार थे। कम से कम 500 पुरुष, महिलाएं और बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका है। किसी के जिंदा बचने की उम्मीद न के बराबर है।
पुलिस, सेना औरराज्य संचालित आपदा प्रबंध केंद्र (डीएमसी) बचाव एवं राहत कार्योंमें जुटे हैं। एयरफोर्स के प्रवक्ता गिहान सेनेविरेत्ने ने कहा कि बेल 212 हेलिकॉप्टरको बचाव कार्य में लगाया गया है।
(DB)