समाचार

चीन सीमा पर बनेंगी 54 चौकियां, 175 करोड़ का पैकेज

दुनिया, देखी गयी [ 21 ] , रेटिंग :
     
Rashmi, Star Live 24
Saturday, October 25, 2014
पर प्रकाशित: 12:02:09 PM
टिप्पणी
ग्रेटर नोएडा सरकार ने चीन की आपत्तियों की परवाह किए बिना शुक्रवार को सीमा पर 54 नई सीमा चौकियां बनाने और अरुणाचल प्रदेश में सीमा के पास ढांचागत निर्माण के लिए 175 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की। 
चीन के साथ लगती भारतीय सीमा की रक्षा करने वाले संगठन आईटीबीपी के 53वें स्थापना दिवस पर राजनाथ सिंह ने कहाकि सरकार आईटीबीपी के लिए 54 सीमावर्ती चौकियां बनाने की योजना पर काम कर रही है और साथ ही अरुणाचल प्रदेश में सीमा के निकट ढांचागत निर्माण के लिए 175 करोड़ रुपयों के पैकेज पर भी विचार हो रहा है। राजनाथ सिंह ने कहा कि ये सभी चौकियां अरुणाचल प्रदेश में बनाई जाएंगी जहां वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अभी चौकियों के बीच काफी फासला है। 

चीन की वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास ढांचागत विकास और सीमा चौकियां बनाए जाने को लेकर की जा रही आपत्तियों को देखते हुए गृह मंत्री का यह बयान अहम माना जा रहा है। सिंह ने यह भी कहा कि सरकार आईटीबीपी की उसे पूरी तरह उसकी हवाई प्रणाली उपलब्ध कराने की मांग पर भी विचार कर रही है। 
वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास हवाई पट्टी बनाने और रडार लगाने संबंधी सवालों का सीधा जवाब देने बचते हुए राजनाथ ने कहा, 'सीमा विवाद से जुड़े सभी मुद्दों का वार्ता के जरिए समाधान किया जाएगा। 

राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत चीन के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है, लेकिन सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हाल ही में चीन के साथ सीमा पर हुए तनाव का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा, 'हम लोग शांति चाहते हैं, सम्मान के साथ। इसके बिना शांति नहीं हो सकती।' 


उन्होंने कहा, 'जब हम सुनते हैं कि पाकिस्तान ने गोलीबारी की या चीन ने सीमा पर कुछ विवाद किया तो हमें दुख होता है और गुस्सा आता है।' उन्होंने कहा, 'सम्मान इंसान की सबसे बड़ी उपलब्धि है। मेरी और आपकी।' 

सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह साफ कर दिया है कि नई दिल्ली अपने सभी पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है और सभी सीमा विवादों को शांति से हल करना चाहता है। उन्होंने कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री ने चीन के राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि अगर कोई विवाद है तो हमें बात करनी चाहिए।' 

गृह मंत्री ने कहा कि चीन अक्सर सीमा पर सवाल उठाता है और जब हमने अपने इलाके में ढांचा सुधारना चाहता तो भी उसने आपत्ति की। उन्होंने पाकिस्तान को भी चेतावनी दी और कहा कि पड़ोसी मुल्क अपनी हरकतों से बाज आए। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान ने हमारे त्योहार तक को नहीं बख्शा। दिवाली से पहले नागरिकों पर फायरिंग की। पाकिस्तान को इन हरकतों से बाज आना चाहिए। मैं पाकिस्तान को बताना चाहता हूं कि युद्धविराम के बार-बार उल्लंघन को रोके।'
(nbt)


अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें
  • इंडोनेशिया में 7.3 तीव्रता का भूकंप, सुन..
  • पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, जी20 शिखर ..
  • आसियान में बोले मोदी, धर्म और आतंकवाद को..
  • रुसी प्रधानमंत्री मेदवेदेव: भारत रुस का ..
  • बस हादसे में 56 लोगो की मौत, 10 घायल
  • राजनाथ का इस्राइल में भव्य स्वागत, रिश्त..
  • इस्लामिक स्टेट ने 17 सीरियाई नागरिकों की..
  • परमाणु ऊर्जा: अमेरिका का ईरान को ऑफर
  • पीएम मोदी दुनिया के 15वें सबसे ताकतवर शख..
  • अगले हफ्ते मिल सकते हैं ओबामा-मोदी
  • 9/11 हमले के 13 साल बाद फिर से खोला गया ..
  • भारत के खिलाफ आतंकियों का सहारा ले रहा ह..
  • बांग्लादेश: 1971 के मुक्ति संग्राम में ज..
  • पाक के वाघा बॉर्डर पर ब्लास्ट, 55 की मौत
  • बेंगलुरु के स्कूल में छह साल की बच्ची का..


> >

1/4

अधिकतम देखे गए

लंदन में विलावल भुट्टो के उपर फेंके गए सड़े हुए अंडे और पानी ..

 
 



संबंधित खोज
  • दुनिया
  • देश
  • राजनीति