राज्य

केजरीवाल और सिसोदिया ने की राजनाथ से मुलाकात

दिल्ली - एनसीआर, देखी गयी [ 168 ] , रेटिंग :
     
Nitika, Star Live 24
Monday, June 15, 2015
पर प्रकाशित: 18:06:59 PM
टिप्पणी
केजरीवाल और सिसोदिया ने की राजनाथ से मुलाकात

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उपराज्यपाल नजीब जंग से केजरीवाल सरकार के टकराव समेत राज्य सरकार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल ने सिंह को नौकरशाहों के तबादले और पदस्थापन पर जंग के साथ जारी टकराव से राज्य सरकार को होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया। तकरीबन एक घंटे चली मुलाकात के दौरान केजरीवाल और सिसोदिया ने राज्य सरकार चलाने में केन्द्रीय गह मंत्रालय का सहयोग मांगा और उन्हें बताया कि जंग से लगातार टकराव के चलते प्रशासन चलाना कठिन हो गया है।

सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल ने सिंह से कहा कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और सुनिश्चित करें कि उप राज्यपाल से जुड़े सभी मुददे सौहाद्रपूर्ण ढंग से हल हो जाएं। एक सूत्र ने बताया, केंद्रीय गृह मंत्री ने उनकी बात ध्यान से सुनी और केन्द्र सरकार की तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री को सलाह दी गई कि वह टकराव का रास्ता नहीं अपनाएं और उन्हें बताया गया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार अधिनियम के अनुरूप नियम तय किए हैं। सिंह से मुलाकात के बाद सिसोदिया ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने दिल्ली से संबंधित सभी मुद्दे उठाए, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला।

जंग के साथ टकराव के बाद यह पहला मौका है जब केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात की है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि वरिष्ठ नौकरशाहों की नियुक्ति में उप राज्यपाल ही अंतिम फैसला करेंगे। आप सरकार ने इस अधिसूचना को अदालत में चुनौती दी है।

सौ.- लाईव हिन्दुस्तान



अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें


> >

1/4

अधिकतम देखे गए



संबंधित खोज
  • उत्तरप्रदेश
  • गाजियाबाद
  • दिल्ली एनसीआर
  • नोएडा