नई दिल्ली: थाना खजूरी खास पुलिस नें एक ऐसा फर्जी पत्रकारों का गिरोह पकडा हैं,जो लडकी के सहारे विक्टिम को अपनें जाल में फंसातें थे,उसकों एक कमरा मुहैया कराकर लडकी के साथ उसकी फोटो खींच कर ब्लैकमेल करते थे जिसमें विक्टिम के खिलाफ रेप केस दर्ज करानें की धमकी देकर उससे डरा कर मोटी रकम वसूलतें थे । इसके तहत पांच पत्रकारों को गिरफ्तार किया हैं जिनके पास सें फर्जी चैनल आईडी व कैमरा तथा कुछ फर्जी आई कार्ड वरामद कियें है। देश के चौथे स्तम्भ कहे जानें वाले पत्रकारिता के नाम पर यें इलाके से लोगों को लडकी के सहारें फंसा कर मोटी रकम वसूल रहें थे ,अब तक करीब तीन लोगों को यें अपना निशाना बना चुके थे। चौथे को निशाना बनाने में ये पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
दरसल खजूरी थाना पुलिस को 12 जुलाई को राजेन्द्र नाम के शक्स के अपहरण की सूचना मिली थी। पुलिस नें मामलें का गंभीरता सें लेकर छानबीन शुरु कर दी। पुलिस अपहर्त व्यक्ति के परिजनों के सम्पर्क में रहकर इसकी तह तक पहुंची कि उनकें व्यक्ति का जिन्होनें अपहरण किया हैं।उनकी फॉन पर एक लाख की फिरौती की धमकी आ रही हैं।पुलिस मामलें में पूरी मुस्तैदी के साथ लग गई।और इन पांच बंदों को गिरफ्तार करनें में कामयाब हो गई और पीडित राजेन्द्र को यू.पी के नेता गुलजार अल्वी के घर सें सकुशल मुक्त करा लिया। बताया जा रहा हैं कि गुलजार किसी राजनीतिक पार्टी का नेता भी हैं। जिस पर पहलें भी कई मामलें दर्ज है।
पुलिस की माने तो ऐसे लोग ही मीडिया को बदनाम करते हैं।जिसका खामियाजा पूरे मीडिया जगत को भुगतना पडता हैं।।इन लोगों की वजह सें ही देश के चौथे स्तम्भ की छवि धूमिल हो रही हैं।