नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके मैं असफाक नाम के लड़के ने खुद को गोली मारकर कि आत्महत्या कर ली। असफाक पेशे से इंजीनियर, था।नंबर 1 बने की चाह थी, पुलिस मौके पर जाँच में जुटी।
पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके के मैं असफाक नाम का लड़का जो की पेशे से एक इंजीनियर था और मारुती कम्पनी मैं काम करता था । असफाक गुडगाँव से अपने घर शकरपुर आया था छुटी पर शाम तक़रीबन 6 बजे असफाक अपने घर की दूसरी मंजिल में जाकर अपने भाई इमरान जो की पेशे से वकील है के कमरे से जाकर रिवाल्वर निकालर अपने रूम आ गया और वो अपने कमरे में जाकर खुद के सिने में गोली मार ली।जहाँ उसकी मौके पर ही मौत हो गयी,गोली की आवाज सुनकर घर वाले जब असफाक के कमरे के पास भागे और असफाक को खून से सना हुआ देख घरवालो ने 100 नंबर पुलिस को कॉल कर दी। मौके पर पुलिस ने रिवाल्वर को कब्जे मैं लिया और लाश को पोस्ट मार्टम के लिए पास के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया ।
जब घरवालो से इस मामले में बात की गयी तो उनका कहना था की असफाक को नंबर 1 बने की चाह थी, और वो कुछ दिनों से डिप्रेसन मैं चल रहा था। मरने से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिख रखा था जिस में यह जिक्र था की मेरे घर वाले निराश मत होना मैं सब को प्यार करता हुँ और मुझे नंबर 1 बना था मगर मैं नंबर 1 नही बन पाया।