गुड़गांव: दिल्ली से सटे गुड़गांव में बुधवार को बीच सड़क पर गैंगवॉर हो गई। बेहद बिजी एमजी रोड पर सैंट्रो कार में सवार बदमाशों ने एक एसयूवी पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से एसयूवी चला रहे शख्स की मौत हो गई। एसयूवी के अंदर बैठा राकेश हयातपुर नाम का शख्स भी घायल हो गया। राकेश हत्या सहित कई मामलों में आरोपी है। फायरिंग के बाद बेकाबू हुई एसयूवी एक ऑटो पर चढ़ गई। इससे ऑटो में सवार दो लोग घायल हो गए और ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई।
कार में आए थे हमलावर
पुलिस के मुताबिक करीब नौ बजे एमजी रोड पर सेंट्रल मॉल के पास सैंट्रो कार में सवार तीन लोगों ने फायरिंग की। फायरिंग करने के बाद वे मौके से फरार हो गए।
हत्या सहित कई मामलों में आरोपी है शख्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसयूवी में सवार शख्स राकेश हयातपुर हत्या समेत 10 से ज्यादा आपराधिक मामलों में आरोपी है। वह फिलहाल जमानत पर है। उसकी बुधवार को कोर्ट में पेशी थी। वह 3-4 अन्य लोगों के साथ कोर्ट जा रहा था कि तभी यह हमला हो गया। राकेश भी इस हमले में घायल हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।