नई दिल्लीः पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर आईपीएल सीजन 10 के दूसरे मैच में कप्तान स्टीव स्मिथ के 54 गेंद में नाबाद 84 रन की मदद से राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने आईपीएल के रोमांचक मैच में एक गेंद शेष रहते मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया.मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निचले क्रम पर हार्दिक पंड्या की दमदार पारी की बदौलत आठ विकेट पर 184 रन बनाये. जवाब में पुणे ने 19.5 ओवर में तीन विकेट पर 187 रन बनाकर रोमांचक जीत दर्ज की.
पुणे को आखिरी ओवर में जीत के लिये 13 रन की जरूरत थी.कीरोन पोलार्ड के इस ओवर में पहली तीन गेंद पर एक एक रन ही बना. स्मिथ ने चौथी गेंद पर लांग आन में और पांचवीं गेंद पर मिडविकेट में छक्का जड़कर टीम को जीत तक पहुंचाया.
इससे पहले पुणे के लिये दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने दस गेंद में तीन विकेट लिये लेकिन निचले क्रम पर हार्दिक पंड्या ने मुंबई के लिये उम्दा पारी खेली.
ताहिर को आईपीएल नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था लेकिन बाद में विकल्प के तौर पर वह पुणे टीम में आये.उन्होंने शीषर्क्रम को झकझोरकर मुंबई को अच्छी शुरूआत करने से रोका.