खेल-जगत

कोलकाता: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान स्टीवन स्मिथ इस समय शानदार फॉर्म में हैं. स्मिथ की कप्तानी में ही पुणे ने गुरुवार को इंडियन प्

क्रिकेट, देखी गयी [ 111 ] , रेटिंग :
     
Nitika, Star Live 24
Saturday, April 8, 2017
पर प्रकाशित: 12:56:09 PM
टिप्पणी
कोलकाता: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान स्टीवन स्मिथ इस समय शानदार फॉर्म में हैं. स्मिथ की कप्तानी में ही पुणे ने गुरुवार को इंडियन प्
कोलकाता: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान स्टीवन स्मिथ इस समय शानदार फॉर्म में हैं. स्मिथ की कप्तानी में ही पुणे ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के पहले मैच में रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई थी. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 54 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली थी जिसमें तीन छक्के और सात चौके शामिल थे.

गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, "वह इस समय अच्छी फॉर्म में हैं. वह अच्छे खिलाड़ी हैं और इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है. उन्होंने अपनी क्लास का प्रदर्शन अलग-अलग प्रारुपों में बेहतरीन तरह से अपने खेल में बदलाव करते हुए दिया है."

स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया को भारत ने हाल ही में खत्म हुई चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-1 से हराया था. हालांकि इस श्रृंखला में स्मिथ ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था और तीन शतकों की मदद से 499 रन बनाए थे जिसमें उनका औसत 71.28 था.


अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें


> >

1/4

अधिकतम देखे गए



संबंधित खोज
  • अन्य कटैगरी
  • क्रिकेट
  • टेनिस
  • बैडमिनट
  • हॉकी