नई दिल्ली।। नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकी पर पाकिस्तानी सैनिकों के जबरदस्त हमले में भारत के 5 भारतीय जवान शहीद हो गए इस घटना के बाद मंगलवार संसद में हंमगामा मच गया।
जिसके कारण लोकसभा और राज्यसभा को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया। आपको बता दे कि पाकिस्तान के इस हमले में 5 भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं। हमला रात में घात लगाकर किया गया था।
पाकिस्तान ने की फायरिंग, 5 भारतीय जवान शहीदhttp://lnkd.in/9QQScm
हमले में सूबेदार समेत 5 जवान शहीद हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस हमले में पाक फौजियों के साथ आतंकी भी शामिल थे।
रिपोर्ट आलीशा