मुंबई (सोनाली जोशी पिटाले)। बॉलीवुड में शायद यह इस तरह का पहला मामला है, जब किसी अभिनेत्री की मेड उसी के संपर्को का इस्तेमाल करके हीरोइन बनने चली थी। यह अभिनेत्री और कोई नहीं, बल्कि टीवी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हैं। उर्वशी की मेड नीलम सिंह उनकी पीठ पीछे फिल्मों के लिए ऑडिशन देती हुई पकड़ी गई।
पढ़ें : बॉलीवुड की खबरें
जब उर्वशी को इस बात का पता चला कि नीलम उन्हीं के संपर्को के जरिए अभिनेत्री बनना चाहती हैं तो उन्होंने नीलम को काम से बाहर निकाल दिया। दरअसल, उर्वशी की मां ने नीलम को उर्वशी की देखभाल करने के लिए उनके साथ भेजा था। उर्वशी बताती हैं,'नीलम के दो बच्चें हैं और वो तलाकशुदा है। उसे पैसों की सख्त जरूरत थी। इसलिए उसे तुरंत काम पर रख लिया गया, लेकिन नीलम ने मुझे धोखा दिया, मेरा फायदा उठाकर फिल्म के ऑडिशन देने पहुंच गई।'
पढ़ें : कॉमेडी नाइट्स में पहली बार आएंगे ये
उर्वशी ने बताया कि नीलम दरअसल, एक्ट्रेस बनने की चाहते से ही शहर आई थी। इतने दिन तक वो झूठ ही बोलती रही। उर्वशी बताती हैं,'नीलम की यही हालत देखकर मैंने एक मोबाइल खरीदकर दिया और कुछ कपड़े भी दिए, लेकिन नीलम ने मुझे धोखा दे दिया। इसलिए उसे काम से निकाल दिया गया।'
कमेंट करें
Tags:Urvashi Rotela, Neelan singh, Actress maid, Bollywood heroine, Entertainment news
Web Title:Urvashi Routela's maid in troubles
(Hindi news from Star Live 24, entertainmentcontroversy Desk)
Word Verification:* Type the characters you see in the picture below
पूर्ण पोल देखें »