मुंबई। गाड़ियों और बाइकों के अलावा भी सलमान खान के कुछ ऐसे शौक हैं, जिनके बारे में आप सुनकर चौंक जाएंगे। क्या आपको पता है कि आपके फेवरेट दबंग खान गार्डनिंग (बागबानी) का शौक भी रखते हैं। जी हां, इन दिनों सल्लू मियां आलू, टमाटर और लौकी उगा रहे हैं।
दरअसल, जब से सलमान खान एक फार्म हाउस का दौरा करके लौटे हैं, उन्हें अपने बगीचे में सब्जियां उगाने का नया शौक लग गया है। सबसे खास बात तो ये है कि वे किसी तरह की बाहरी खाद या उर्वरक का इस्तेमाल किए बगैर ही बड़े ही प्राकृतिक ढंग से सब्जियां उगा रहे हैं।
लगता है दबंग खान अपने मेहमानों को घर की सब्जियों का भोजन कराना चाहते हैं। सलमान का मानना है कि आजकल बाहर की सब्जियों में बहुत ज्यादा केमिकल होता है, जो स्वास्थ्य के लिए हनिकारक है।
सलमान के पिता सलीम खान ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि ये सच है कि सलमान इन दिनों अपने बांद्रा वाले घर के फार्म हाउस में खेती कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'सलमान को इतने दिल से मैंने कोई काम करते नहीं देखा है। वो अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त इस गार्डनिंग में लगा रहा है।'
पढे़ं : जब गुस्से से लाल हुए सलमान
पढ़ें : सलमान से जुड़ी खबरें
कमेंट करें
Tags:Salman Khan, Farm House, Salim Khan, Bollywood Gossip, Celebrities, Entertainment News
Web Title:know Salman khan's new hobby
(Hindi news from Star Live 24, entertainmentcontroversy Desk)
Word Verification:* Type the characters you see in the picture below
पूर्ण पोल देखें »