मुंबई। हरमन बवेजा और बंगाली बाला बिपाशा बसु अब अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाने की तैयारी में हैं। खबर है कि दोनों 28 मार्च के बाद सगाई कर लेंगे और साल के अंत तक दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि दोनों इस बारे में चुप्पी साधे हुए हैं।
पढ़ें : बिपाशा-हरमन आए करीब
सूत्रों ने बताया कि 28 मार्च को हरमन की फिल्म ढिश्कि्याऊं की रिलीज के बाद वे बिपाशा से सगाई कर सकते हैं। हालांकि इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन जिस तरह से दोनों की नजदीकियां बढ़ रही है, लगता है जल्द ही दोनों रिश्ते में बंध जाएंगे। हरमन कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में इस बारे में पूछे गए सवाल पर चुप हो गए थे।
पढ़ें : हरमन के अंतरंग दृश्यों पर बिपाशा ने जताई आपत्ति
उन्होंने फिल्म प्रमोशन के इवेंट के दौरान कहा कि फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है, अगर होगा तो वे जरूर बताएंगे। हरमन ने कुछ दिनों पहले सोशल साइट्स पर भी खुले आम कहा था कि वे बिपाशा को डेट कर रहे हैं।
कमेंट करें
Tags:Harman baweja, Bipasha basu, Harman bipasha relation, Engagement, marriage, Dishkiyaaoon, Bollywood news
Web Title:Harman will soon get engage with bipasha
(Hindi news from Star Live 24, entertainmentcontroversy Desk)
Word Verification:* Type the characters you see in the picture below
पूर्ण पोल देखें »