राज्य

संजय राठी गैंग का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली - एनसीआर, देखी गयी [ 7 ] , रेटिंग :
     
, Star Live 24
Wednesday, May 08, 2013
पर प्रकाशित: 21:22:57 PM

नव संवाददाता,नई दिल्ली : क्राइम ब्रांच ने संजय राठी गैंग के कुख्यात बदमाश अमित को नरेला इलाके से लूटी गई वैगनआर कार के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ लोगों को जान से मारने की धमकी देने के मामले भी दर्ज हैं।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रविंद्र यादव (क्राइम ब्रांच) के अनुसार इंस्पेक्टर जय भगवान की टीम को सूचना मिली की बदमाश अमित रोहिणी कोर्ट में अपने किसी सहयोगी से मिलने आ रहा है। इसके बाद मंगलवार को सेक्टर-11, रोहिणी के समीप अमित को धर दबोचा। वहीं नरेला इलाके से लूटी गई कार भी बरामद कर ली गई।

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, संजय राठी और अमित औचंदी गांव के रहने वाले हैं। संजय राठी समेत गिरोह के अधिकांश सदस्य विभिन्न जेलों में बंद है। अमित पुलिस को लंबे समय से चकमा दे रहा था। वर्ष 2011 में अमित ने संजय और गैंग के अन्य सदस्यों के साथ नीलवाल गांव में अपनी बहन के देवर दीपक को जान से मारने की धमकी दी थी।

इस मामले में उसके खिलाफ मुंडका थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। इसके बाद जनवरी, 2012 में अमित व उसके साथियों ने राजा हरिश्चंद्र अस्पताल के समीप राजेश कुमार बंसल नामक व्यक्ति को अगवाकर उनकी वैगनार कार लूट ली थी। वारदात में शामिल साथियों के पकड़े जाने के बाद अमित पुलिस से बचने के लिए हरियाणा स्थित अपने रिश्तेदार के घर में रहने लगा था।

Courtesy : Jagran

अन्य वीडियो


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या




 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv
इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें
  • संगम विहार इलाके में पीने के पानी की किल..
  • तालाब में डूबकर 11 वर्षीय बच्चे की मौत
  • किसने किसका इस्तेमाल किया?
  • लॉटरी के आधार पर कॉलेज नहीं ले सकते दाखि..
  • टैंट माफिया पर लगाम नहीं कस पा रहा डीडीए
  • छात्रा की हत्या करने वाला प्रेमी बागपत स..
  • भाजपा का गरीब विरोधी चेहरा हुआ उजागर : म..
  • मकानों की जर्जर हालत के विरोध में भाजपा ..
  • पलाश के यूफोरिया बैंड के गीतों पर झूमे श..
  • बढ़ते अपराध की वजह आध्यात्मिक मूल्यों मे..
  • विद्या बाल भवन में मनाया गया मदर्स डे
  • द्वारका में नाले से 30 वर्षीय महिला का श..
  • पानी संकट के समाधान के लिए मुख्यमंत्री स..
  • होंडा सिटी कार की टक्कर से किशोर की मौत,..
  • रिश्वत मांगने के आरोप में तिहाड़ जेल अधिक..


संबंधित खोज
  • उत्तरप्रदेश
  • गाजियाबाद
  • दिल्ली एनसीआर
  • नोएडा


> >

1/4

अधिकतम देखे गए

चार वर्ष का स्नातक, बढ़ी प्रोफेसरों की चिंताएं