राज्य

लक्ष्मीनगर के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर

दिल्ली - एनसीआर, देखी गयी [ 6 ] , रेटिंग :
     
, Star Live 24
Wednesday, May 08, 2013
पर प्रकाशित: 20:19:22 PM
टिप्पणी

नव संवाददाता, पूर्वी दिल्ली :

स्वच्छ जल देने का दावा करने वाली सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही और तीन माह से लक्ष्मीनगर डी ब्लॉक, ललिता पार्क, नारायण नगर, आइ ब्लॉक गढ़वाली मोहल्ला व जे एंड के ब्लॉक आदि जगहों पर दूषित जलापूर्ति हो रही है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही। लिहाजा, लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। अगर कोई नहीं पी सकता, तो वह पानी खरीदकर पीता है। ऐसा नहीं है कि यहां पानी की पाइपलाइन ही नहीं है, बल्कि तीन माह पूर्व इन इलाकों को गंगाजल पाइप लाइन से पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए पाइपलाइन का उद्घाटन किया गया था, लेकिन अब तक पानी की आपूर्ति नहीं हो रही।

स्थानीय निवासी गिरीश कुमार का कहना है कि पिछले वर्ष से दूषित जलापूर्ति हो रही है, लेकिन अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है। अधिकारियों से शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि उनके पास साधन नहीं है। जब हो जाएगा तो पानी की पाइपलाइन चालू कर दी जाएगी। निर्मला कहती हैं कि सभी की हैसियत नहीं है कि आरओ सिस्टम लगा ले। इसलिए आम आदमी को जलबोर्ड के पानी पर ही निर्भर रहना पड़ता है। ऐसे में दूषित पानी आए तो आम आदमी कहां जाए। शशि गोयल कहती है कि दूषित पानी पीने से इलाके में रहने वाले लोग खासकर बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होते है। इन्हें डायरिया जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। दया हलधर का कहना है कि ऐसा नहीं है कि अब तक कुछ नहीं किया गया, बल्कि पाइपलाइन का उद्घाटन कुछ माह पहले हुआ।

Courtesy : Jagran

अन्य वीडियो





 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv
इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें
  • गुडि़या को रहना होगा पिता से दूर
  • मांडी रोड किया जाएगा फोरलेन
  • आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ी
  • परिवार व रोजगार के लिए करें काउंसलिंग एं..
  • बिजली कटौती का सिलसिला शुरू
  • नकल करते धरा गया केएमसी कॉलेज का छात्रसं..
  • विरोध-प्रदर्शन के चलते कई क्षेत्रों में ..
  • गोपाल कांडा व अरुणा के खिलाफ आरोप तय
  • जेलकर्मियों व कैदियों को धमका रहा आरोपी ..
  • सूरज से मिलेगी छह लाख यूनिट बिजली
  • शब्दों से मां के प्रति प्रेम को प्रदर्शि..
  • वेल्डिंग के दौरान तेल टैंकर में हुआ धमाक..
  • एक नजर में
  • गीतिका शादी के लिए कांडा पर बना रही थी द..
  • रेलवे दिल्ली मंडल ने मनाया रेल सप्ताह


संबंधित खोज
  • उत्तरप्रदेश
  • गाजियाबाद
  • दिल्ली एनसीआर
  • नोएडा