नई दिल्ली।। पेट्रोल आधी रात से तीन रुपए सस्ता हो गया है। पेट्रोल की कीमत में तीन रुपए की कमी और बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर 54 रुपए सस्ते होने की खबर से आम आदमी को राहत महसूस हुई है। कीमतें आधी रात से लागू हो चुकी हैं। इससे पहले 1 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय कीमतों में कमी को देखते हुए बिना सब्सिडी वाले सिलिंडरों की कीमत में 3 रुपए की कटौती की गई थी।
सरकार ने सितंबर 2012 में एलपीजी के सब्सिडी सिलिंडर पर कोटा लागू कर दिया था। उपभोक्ता को एक साल की समयावधि में 6 सब्सिडी सिलिंडर ही मिलने के नया नियम लागू हुआ। जनवरी में इस तय सीमा को बढ़ाकर 9 कर दिया गया। इससे अधिक की जरूरत पर उपभोक्ता को बाजार कीमत देनी पड़ती है।
सितंबर के फैसले के तुरंत बाद ही, कंपनियों ने 1 नवंबर से बिना सब्सिडी वाले सिलिंडरों की कीमत में 26.50 रुपए का इजाफा किया लेकिन इसके कुछ ही घंटो में इसे रोलबैक करना पड़ा क्योंकि सरकार उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार नहीं डालना चाहती थी