राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली सरकार तिहाड़ जेल में कर्मचारियों की कमी की समस्या पर गौर कर रही है। आला अधिकारियों का कहना है कि खाली पड़े पदों को जल्दी भरा जाएगा। इसके लिए जेल प्रशासन से खाली पदों की सूची मांगी गई है।
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा हाल ही में जेल की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई गई थी। बैठक में जेल की महानिदेशक विमला मेहरा ने कर्मचारियों की कमी के कारण सुधार कार्यक्रमों को लागू करने में आ रही दिक्कतों की चर्चा की थी।
सरकार के सूत्रों के मुताबिक तिहाड़ एक अतिसुरक्षित जेल है और सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि यहां पर किसी किस्म की कोई कमी नहीं हो। उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन से कहा गया है कि वह रिक्त पड़े पदों की विस्तृत सूची सरकार को उपलब्ध कराए ताकि उसके आधार पर इन खाली पदों को भरने के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को कहा जा सके। नए कर्मचारियों की नियुक्ति की समय-सीमा के बारे में पूछने पर अधिकारियों ने कहा कि पहले तिहाड़ प्रशासन से खाली पड़े पदों की सूची आ जाए। उसके बाद इन्हें भरने के लिए कार्रवाई की जाएगी।