नव संवाददाता, नई दिल्ली : राजधानी में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है। नई दिल्ली स्टेशन से सरेराह तिपहिया में बिठा नशीला शीतल पेय पिलाकर यूको बैंक के मैनेजर से लूटपाट की घटना सामने आई है।
बदमाशों ने हरियाणा के ंिभवानी निवासी उदय सिंह तंवर से नकदी, गहने, लैपटॉप व सामान से भरा बैग सहित अन्य सामान लूट आइटीओ स्थित बस स्टैंड पर उतार कर फरार हो गए। आइपी स्टेट थाना पुलिस लूट का मुकदमा दर्जकर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, उदय सिंह परिवार के साथ भिवानी में रहते हैं। ंवह चार मई को अपनी बेटी के घर दिल्ली आए थे। पांच मई की दोपहर फिरोजाबाद जाने के लिए ट्रेन पकड़ने नई दिल्ली स्टेशन पहुंचे। लेकिन तब तक उनकी ट्रेन चली गई।
स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ आने पर उन्हें एक युवक मिला। उसने कहा कि कंपनी के काम से उसे चंडीगढ़ जाना है। सराय कालेखां से उन्हें भी बस मिल जाएगी। साझे पर उन्होंने एक तिपहिया कर लिया। रास्ते में बदमाश ने उदय सिंह से पीने के लिए पानी मांगा। बहाने से गर्म पानी बता तिपहिया रुकवाकर उसने शीतल पेय लिया और उसमें नशीला पदार्थ मिला बैंक मैनेजर को पिला दिया।
इसके बाद अचेत होने पर बदमाशों ने उनके दो हजार रुपये, सोने की चेन, अंगूठी, लैपटॉप, मोबाइल फोन सहित बैग में भरा अन्य सामान ले लिया। फिर आइटीओ स्थित प्यारे लाल भवन के बस स्टॉप के समीप उतारकर फरार हो गए। होश आने पर रात आठ बजे उदय सिंह ने घटना की सूचना अपने दामाद व पुलिस को दी। इसके बाद पीड़ित को लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया।