नव संवाददाता,पूर्वी दिल्ली :
करावलनगर विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन की ओर से कराए गए सर्वे में खुलासा हुआ कि मतदाता सूची में 46071 मतदाता फर्जी हैं। इनमें ऐसे मतदाता शामिल हैं जो दर्ज पते पर रहते ही नहीं है या फिर उनकी मौत हो चुकी है अथवा मतदाता सूची में दो-दो बार नाम दर्ज है। इस तरह का मामला खुलने के बाद प्रशासन ने नोटिस जारी किए हैं।
इस तरह का खुलासा श्रीराम कॉलोनी निवासी आनंद त्रिवेदी की ओर से सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत उठाए सवाल के क्रम में मतदाता पंजीकरण अधिकारी के लिखित में दिए जवाब से हुआ है। त्रिवेदी ने अब प्रशासन से सर्वे रिपोर्ट की विस्तृत प्रति प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग से दूसरे विधानसभा क्षेत्र से संबंधित जानकारी के लिए भी सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन किया है।
मतदाता पंजीकरण अधिकारी राजीव सिंह ने कहा कि सर्वे के दौरान उजागर हुए फर्जी मतदाताओं के क्रम में अब प्रशासन की ओर से सभी को नोटिस भेज दिया गया है। जवाब समय से नहीं मिलने की स्थिति में मतदाता सूची से उन सभी मतदाताओं का नाम हटा दिया जाएगा, जो दर्शाए पते पर रहते नहीं है या जिनकी मौत हो चुकी है। इस तरह का सर्वे दूसरी विधानसभा क्षेत्रों में भी प्रशासन की ओर से कराया जा रहा है।