गुड़गांव।। राजधानी दिल्ली से सटे गुडगाँव के सोहना कसबे में 20 से 22 वर्षीय युवक युवती के शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।
दोनों के शव सोहना कस्बे में स्थित हरियाणा ट्यूरिज्म कॉम्पलेक्स के एक होटल से बरामद किये गए हैं। बताया जा रहा है कि अशोक और ज्योति नाम के ये युवक और युवती शनिवार देर रात मोटर साइकिल पर सवार होकर हरियाणा ट्यूरिज्म कॉम्पलेक्स के ( होटल) में ठहरने के लिए आये थे।
होटल में ठहरने की सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों कमरे में चले गए सुबह स्टाफ की नजर गार्डन एरिया में पड़ी एक युवती की लाश पर पड़ी। स्टाफ ने जब पास जाकर देखा तो ये किसी और की नहीं बल्कि ज्योति की लाश थी। स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस जब छानबीन के लिए उस कमरे में गई जिसमे अशोक और ज्योति रात में रुके थे तो पुलिस को कमरे के बेड पर अशोक की भी लाश मिली। अशोक एक निजी कम्पनी में काम करता है और हरियाणा के गोहाना इलाके का रहने वाला है जबकि ज्योति के पास से मिले एक बैग से लगता है कि वह अभी पढ़ाई कर रही है और हरियाणा के झज्जर जिले की रहने वाली है मृतक युवक अशोक ने होटल में ठहरने के लिए अपने पहचान पत्र की बजाए अपने भाई सुरेंद्र का पहचान पत्र जमा करवाया था जो अशोक के बड़े भाई का है हालांकि फिलहाल पुलिस अब ये जानने में जुटी है कि ये प्रेम प्रसंग के चलते की गई आत्महत्या है या फिर दोनों की मौत के पीछे कोई साजिश है।
रिपोर्ट रवि कुमार