वॉट्सऐप यूर्जस जल्द ही अपने कंप्यूटर से वॉट्सऐप पर बात कर पाएंगे और वॉट्सऐप अपने मेसेजिंग सर्विस को वेब की दुनिया में लाने की तैयारी कर रहा है।
मेसेजिंग ऐप टेलीग्राम के को-फाउंडर पावेल द्योरोव ने टेकक्रंच को बताया है कि उन्हें लग रहा है कि वॉट्सऐप अपने वेब वर्जन पर काम कर रहा है क्योंकि वॉट्सऐप ने उनके वेब डिवेलपर को हायर करने की कोशिश की थी।
हालांकि वॉट्सऐप की तरफ से किसी भी वेब वर्जन की कोई सूचना नहीं है लेकिन ऐंड्रॉयड वल्ड डॉट एनएल की एक हालिया खोज ने पावेल की आशंकाओं को हवा दे दी है। वॉट्सऐप के हालिया अपडेट के कोड में 'वॉट्सऐप वेब' लिखा हुआ है। इसके अलावा कोड में वेब सर्विस में लॉगिंग और ऑनलाइन स्टेटसेज को ट्रैक करने के बारे में भी लिखा गया है।