नई दिल्ली।। भारतीय साइबरस्पेस में खतरनाक एवं नए कम्प्यूटर वायरस ‘बीबोन’का पता चला है और इंटरनेट सुरक्षा से जुड़े लोगों ने प्रयोगकर्ताओं को चेतावनी दी है कि इसके हमलों से अपने कम्प्यूटर को सुरक्षित करें । ‘बीबोन’कुख्यात ट्रोजन मालवेयर्स परिवार से जुड़ा हुआ है और कम्प्यूटर की फर्जी पहचान एवं भ्रष्ट तकनीक से कम्प्यूटरों पर हमला करता है।
देश के इंटरनेट नेटवर्क में पता लगाया गया यह नवीन वाइरस इतना खतरनाक और घातक है कि किसी भी कम्प्यूटर प्रणाली पर 20 छद्म नामों से हमला करता है। साइबर सुरक्षा से जुड़े लोगों ने ‘बीबोन’के हमले से बचने के लिए कई सुझाव बताए हैं।