नई दिल्ली। क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर आज 40 साल के हो गए हैं। क्रिकेट के हर रिकॉर्ड को तोड़ चुके सचिन तेंदुलकर करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में बसते हैं, मगर सचिन तेंदुलकर के दिल में तो उनकी पत्नी अंजलि ही बसती हैं। क्रिकेट के इस सुपरहीरो की लव स्टोरी भी क्रिकेट के किसी सुपरशो से कम नहीं है।
पहली नजर का प्यार
सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर की लव स्टोरी लव एट फर्स्ट साइट से शुरू हुई थी। सचिन तेंदुलकर और अंजलि की पहली मुलाकात मुंबई एयरपोर्ट पर हुई थी जब सचिन तेंदुलकर 1990 में अपने पहले इंग्लैंड दौरे से वापस इंडिया लौट रहे थे। पहली नजर में ही सचिन को अपने से 6 साल बड़ी अंजलि से प्यार हो गया। सचिन तेंदुलकर पहली मुलाकात में ही अंजलि पर इस तरह लट्टू हो गए कि उन्होंने तय कर लिया कि वो अंजलि को ही अपना लाइफ पार्टनर बनाएंगे। 1990 में एयरपोर्ट पर हुई यह मुलाकात 1995 में शादी के मंडप तक जा पहुंची।
सचिन को नहीं पहचान पाईं अंजलि
जब सचिन तेंदुलकर 1990 में मुंबई एयरपोर्ट पर अंजलि से मिले थे उस समय तक वे इंडियन क्रिकेट के स्टार बन चुके थे, मगर अंजलि उस समय तेंदुलकर को पहचान नहीं पाईं थीं। अंजलि ने कहा कि सचिन से मुलाकात के पहले उन्हें क्त्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता था। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट के बारे में काफी कुछ पढ़ा। पहली मुलाकात के बाद लगभग 5 साल तक सचिन और अंजलि ने एक-दूसरे को समझा और 1995 में दोनों ने शादी रचाई।
अंजलि के लिए अस्पताल पहुंचे सचिन
एयरपोर्ट पर हुई मुलाकात के बाद सचिन तेंदुलकर अंजलि को मिलने के लिए बेकरार हो उठे। इसके बाद उन्होंने अपने क्रिकेटर फ्रेंड विनोद कांबली की मदद से अंजलि से मिलने का प्रोग्राम बनाया। मेडिकल की स्टूडेंट अंजलि उस समय दिल्ली के एक अस्पताल में प्रैक्टिस कर रही थीं। सचिन अपना चेकअप कराने के बहाने उस हॉस्पिटल जा पहुंचे। इसके बाद सचिन और अंजलि की मुलाकातों का सिलसिला चल निकला।
जब मूंछे लगा मूवी देखने पहुंचे सचिन
सचिन तेंदुलकर एक बार अंजलि के साथ मूवी देखने के लिए पहुंचे थे। अंजलि ने एक बार इंटरव्यू में इस बारे में खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने दोस्तों के साथ मिलकर रोजा मूवी देखने का प्लान बनाया, मगर सचिन के लिए पब्लिक प्लेस में बाहर निकलना बहुत मुश्किल था, इसलिए हम लोगों ने डिसाइड किया कि सचिन तेंदुलकर मूछे और चश्मा लगाकर मूवी देखने चलेंगे।
मूवी के पहले हाफ तक कोई भी सचिन तेंदुलकर को इस लुक में पहचान नहीं सका। मगर मूवी के सैकेंड हाफ में जब सचिन तेंदुलकर चश्मा गिर गया तो वहां मौजूद लोगों ने सचिन तेंदुलकर को पहचान लिया। इसके बाद तो वहां हंगामा मच गया। अंजलि बताती हैं कि उन्हें बीच में ही मूवी छोड़कर वापस लौटना पड़ा।
सचिन की मेंटर हैं अंजलि
सचिन तेंदुलकर ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पत्नी उनकी मेंटर की तरह हैं। जब कोई उनसे पूछता है कि उनकी पत्नी अंजलि उनसे 6 साल बड़ी हैं तो सचिन जवाब देते हैं कि वे हमेशा मुझे मोटिवेट करती हैं। मजाकिया अंदाज में सचिन तेंदुलकर यह भी कहते हैं कि उन्हें अंजलि के गुस्से से भी डर लगता है। सचिन बताते हैं कि वे उनकी ही नहीं बल्कि बेटे और बेटी की भी मेंटर हैं। (आई नेक्स्ट)