नव संवाददाता, नई दिल्ली :
पश्चिमी व मध्य जिला में अलग-अलग मामले में होमगार्ड के ऑफिसर की कार व पोस्ट ऑफिस एजेंट के घर से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट की कार से दो बैग गायब कर दिया। जबकि पोस्ट ऑफिस एजेंट के घर से दिनदहाड़े सवा लाख के जेवरात और एक लाख से ज्यादा नकदी चुराकर फरार हो गए।
पुलिस मुकदमा दर्ज कर दोनों मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, जीतेंद्र सिंह परिवार के साथ पश्चिमी दिल्ली के मानसरोवर गार्डन में रहते हैं तथा होमगार्ड में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं।
एक मई को वह अपनी कार से टाइल्स खरीदने मोती नगर इलाके में गए थे। उन्होंने अपनी कार मेन नजफगढ़ रोड के समीप खड़ी की थी। रात लगभग आठ बजे वापस आने पर देखा कि कार की पिछली खिड़की का शीशा टूटा हुआ है और गाड़ी से दो बैग गायब है। बैग में एक लाख रुपये, जमीन के दस्तावेज और कपड़े इत्यादि थे। इसकी जानकारी उन्होंने मोती नगर थाने में दी।
मध्य जिला के पहाड़गंज की घटना भी एक अप्रैल की है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आराम बाग निवासी बलबीर सिंह सिंघल पोस्टर ऑफिस में एजेंट हैं। उनकी पत्नी कैग तथा बेटी गुड़गांव में सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती हैं। एक मई को बलबीर सिंह का पूरा परिवार ऑफिस चला गया।
शाम करीब पांच बजे बलबीर ने घर का दरवाजा खोला तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी में रखे सवा लाख के गहने और एक लाख 10 हजार रुपये गायब है। चोर घर के पीछे से कूलर के लिए बनी जगह से अंदर आए थे। बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पहाड़गंज थाना फिलहाल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।