नव संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली
सेक्टर 23 को उपनगरी द्वारका में समस्याओं से मुक्त यानि मॉडल सेक्टर बनाने के लिए लोगों ने कमर कस ली है। इस कार्य की पहल महिलाओं ने की है। उपनगरी की महिलाओं के संगठन एसोसिएशन आफ लेडीज गेट टुगेदर एएनएलजीटी के तत्वावधान में इस मुहिम की शुरुआत कर दी गई।
एएलएलजीटी की अध्यक्ष सिसली कोडियान ने बताया कि सेक्टर-23 में 19 आवासीय सोसायटियां हैं। उनकी कोशिश है कि वे हर सोसायटी वालों से जाकर मिलें और उन्हें अपने अभियान से जोड़ें। सेक्टर-23 निवासियों ने बताया कि यहां की समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें डीडीए उद्यान विभाग, जल विभाग, सिविल व विद्युत समेत कई विभागों के सहयोग की जरूरत होगी। उन्हें निगम के सहयोग की भी आवश्यकता है।
शमन अपार्टमेंट के अध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने मॉडल सेक्टर के कार्य से जुड़ी बैठक में कहा कि उनकी कोशिश है कि द्वारका के अन्य सेक्टर उनके सेक्टर की तरह ही हों, लेकिन ऐसा करने से पहले उन्हें स्वयं अपने स्तर से समस्याओं से निजात पानी होगी। इस मुहिम से लोगों को, आरडब्ल्यूए व प्रशासन को जोड़ना होगा। बैठक के दौरान टीम का गठन किया गया। इसके जिम्मे अलग-अलग कार्य सौंपे गए।
उद्यान, साफ-सफाई से जुड़े कार्यो की देखरेख व समस्याओं के समाधान के लिए गठित की गई टीम में अनिल उपाध्याय, मिनी जॉर्ज व विनोद शर्मा हैं। सड़कों की कारपेटिंग, फुटपाथ व सर्विस लेन से जुड़े मामलों की देखरेख का दायित्व डॉ. देवेंद्र कौशिक व हलदर को दिया गया। इस तरह अन्य कार्यो के लिए भी अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।