नव संवाददाता, पूर्वी दिल्ली :
प्रीत विहार के ई ब्लॉक में ढाई वर्षो से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। खासकर, कुछ मकानों में तो पानी आता ही नहीं। इस बारे में अधिकारियों को कई बार सूचित किया जा चुका है,लेकिन सर्वे के अलावा कुछ नहीं हुआ।
ई ब्लॉक के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि पानी की समस्या हमेशा बरकरार रहती है। ब्लॉक के मकान संख्या 40 से लेकर 79 तक पानी नहीं आता। कभी आ गया तो वह भी दूषित पानी आता है। सदस्य मुकेश अग्रवाल ने कहा कि करीब आठ से नौ बार इस बारे में शिकायत दी गई। सिर्फ एक बार दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी सर्वे करने आए हुए थे। उस वक्त अधिकारियों ने कहा था कि सीवर की लाइन ऊपर और पानी की पाइप लाइन नीचे होने के कारण पीने का पानी दूषित हो जाता है। अश्विनी शर्मा ने बताया कि दूषित पानी पीने से कई प्रकार की बीमारी होती है। इससे काफी परेशानी होती है। इस समस्या को लेकर कई बार पत्र व्यवहार किया गया है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
विधायक नसीब सिंह का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है। इसे काफी संजीदगी से लिया गया है। जांच के दौरान सामने आया है कि ये लाइन काफी पुरानी है। इसलिए इंजीनियर को एस्टीमेट बनाने के लिए बोल दिया गया है। जल्द ही पुरानी लाइन पाइप बदल दी जाएगी, जिससे पानी की समस्या दूर हो जाएगी।