जासं, नई दिल्ली : चितरंजन पार्क इलाके में दो चोरों ने आसूचना अधिकारी के घर चोरी कर नकदी व जेवरात पर हाथ साफ किया। हालांकि वे अन्य सामान नहीं ले पाए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक राजस्व आसूचना निदेशालय में आसूचना अधिकारी के पद पर कार्यरत राजेंद्र वर्मा परिवार के साथ मस्जिद मोठ फेज दो इलाके में रहते हैं। वह एक मई की दोपहर परिवार के साथ जयपुर गए थे। दो मई की दोपहर जब वह लौटकर घर आए तो पाया कि घर की लाइट जल रही है। मुख्य गेट का ताला खोलकर जब उसने अंदर देखा तो पाया कि दो बदमाश घर में दिनदहाड़े चोरी कर रहे हैं। घर के मालिक को आता देख बदमाशों ने चाकू व कंट्टा निकाल लिया। हथियार के बल पर वे नकदी व जेवरात के साथ दीवार फांदकर फरार हो गए। बाद में राजेंद्र वर्मा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पीड़ित के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
> >
1/4