नई दिल्ली : पार्टी अपने दिल्ली स्थित कार्यालय बिश्मबर दास मार्ग मे
आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेंस में अपने घोषणा पत्र को साझा करने मीडिया के समक्ष आयी । आपको बता दे कि NCP ने अपने घोषणा पत्र में 12 सूत्री कार्यक्रम तैयार किया है, जिसमें दिल्ली को डेंगू, चिकनगुनिया से मुक्त कराना, दिल्ली के नालों की सफाई का समय तय करना, शिक्षकों की जि़म्मेदारी तय करना और तीनों निगमो का एकीकरण जैसे मुद्दे शामिल है। प्रेस कान्फ्रेंस में पार्टी अध्यक्ष शरद पवार, राष्ट्रीय महासचिव तरिक अनवर, राष्ट्रीय सचिव प्रफुल पटेल व राष्ट्रीयवादी काग्रेंस कार्यसमिति की सदस्य सुप्रिया सुले ने सिरकत की । आपको बता दे कि NCP ने MCD चुनाव में 45 सीटों पर अपने 45 उम्मीदवारों को उतारा है। अब ये तो 23 अप्रेल को होने वाले MCD चुनाव में दिल्ली की जनता ही तय करेगी कि NCP के कितने उम्मीदवार जीत कर आते है ।