नई दिल्ली : UP विधान सभा चुनावों मे बुरी तरह पटखनी खाने के बाद समाजवादी पार्टी की नज़रे उम्मीदें लगाये दिल्ली के MCD चुनावों की ओर निहार रही है। लड़खड़ाते ही सही पर पार्टी चुनावी मैदान में उतरने की दावेदारी कर रही है। सोमवार एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान समाजवादी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जनता के सामने प्रस्तुत किया । इस बार दिल्ली MCD चुनावों 272 सीटों पर हो रहे है पर सोचने का विषय यह है कि यूपी में पूरी तरह जमीदोज़ हो चुकी समाजवादी पार्टी अपने क्षेत्र के बहार आकर क्यों लगड़े पाँव ही सही पर दौड़ लगाने को आतुर है । पार्टी के पास केवन 29 सीटों के लिए ही उम्मीदवार है, जिसके कारण घोषणा पत्र का औचित्य ही नहीं बचता ।
अब ये आने वाली 23 तारीक को जनता तय करेगी, कि इन्हें दिल्ली में बसायेगी या यूपी की तरह कहीं और का राश्ता दिखायेगी ।
क्या पार्टी फिर खानाबदोश कहलायेगी ?