समाचार

आईएस से ‘जुड़ने’ वाला केरल का लापता युवक अफगानिस्तान में मारा गया

दुनिया, देखी गयी [ 405 ] , रेटिंग :
     
Nitika, Star Live 24
Friday, April 14, 2017
पर प्रकाशित: 14:39:04 PM
टिप्पणी
आईएस से ‘जुड़ने’ वाला केरल का लापता युवक अफगानिस्तान में मारा गया
केरल से लापता एक युवक जिसके बारे में आशंका थी कि वह इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़ गया है, वह अफगानिस्तान में कथित तौर पर एक ड्रोन हमला में मारा गया ।

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग :आईयूएमएल: के एक नेता अब्दुर रहिमान ने पाडना में बताया कि जिले के पाडना का निवासी मुर्शिद मुहम्मद अफगानिस्तान के नानगरहर प्रांत में एक ड्रोन हमले में मारा गया।

सामाजिक कार्यकर्ता रहिमान ने बताया कि उन्हें कल यह संदेश सोशल मीडिया एप्प टेलीग्राम पर मिला।

रहिमान ने ‘पीटीआई भाषा’ को आज फोन पर बताया, ‘‘सही तारीख का अभी तक पता नहीं चल सका है.. संदेश सामान्य स्रोत से नहीं आया था.. मुझे अधिक जानकारी नहीं मिली।’’ मुर्शिद राज्य के उन 21 अन्य लोगों में शामिल था जो कथित तौर पर पिछले साल पश्चिम एशिया की यात्रा के बाद लापता हो गये थे और उनके बारे में संदेह था कि वे सीरिया में आतंकवादी संगठन से जुड़ गये हैं।

हालांकि, पुलिस ने खबर की पुष्टि नहीं की। उन्होंने कहा, ‘‘हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।’’ दो महीने पहले एक अन्य युवक टी के हफीसुद्दीन :24: की भी अफगानिस्तान में एक ड्रोन हमले में मौत हो गयी थी। वह भी पाडना का रहने वाला था।


अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें


> >

1/4

अधिकतम देखे गए



संबंधित खोज
  • दुनिया
  • देश
  • राजनीति