व्यापार

ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट अपने हाल में जुटाए नए कोष का उपयोग

अर्थव्यवस्था, देखी गयी [ 423 ] , रेटिंग :
     
Nitika, Star Live 24
Wednesday, April 12, 2017
पर प्रकाशित: 11:59:59 AM
टिप्पणी
ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट अपने हाल में जुटाए नए कोष का उपयोग
बेंगलुरू, ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट अपने हाल में जुटाए नए कोष का उपयोग साप्ताहिक आधार पर लाभ कमाने और नुकसान को कम करने में करेगी। यह कहना है कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्य और निवेशक सुब्रत मित्रा का।

मित्रा ने कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से इस पर अपना बहुत ध्यान लगाए हुए हैं ताकि हम अपने नुकसान को कम कर लाभ कमाने की दिशा में आगे बढ़ सकंे।’’ उन्होंने यहां ईटी नाउ से कहा कि हम हर महीने अपने नुकसान को कम कर रहे हैं और अब बिन्नी बंसल और कल्याण कृष्णामूर्ति दोनों ही इसकी समीक्षा साप्ताहिक आधार पर करने का विचार कर रहे हैं। उनका मानना है कि यह बहुत जरूरी है क्योंकि हम अपने कारोबार को सही दिशा में आगे बढ़ाना चाहते हैं।

एस्सेल पार्टनर्स के मित्रा से पूछा गया कि क्या टेंसेंट, माइक्रोसॉफ्ट और ईबे के साथ साझेदारी के बाद फ्लिपकार्ट लाभ कमाने पर ध्यान लगाएगी? हालांकि उन्होंने कंपनी के लाभ कमाने की स्थिति में आने की किसी समयसीमा का जिक्र नहीं किया।

हाल ही में फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापकों में से एक ने उम्मीद जताई थी कि कंपनी अगले दो-तीन साल में लाभ में आ जाएगी और अगले दो-पांच साल में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम भी वह ला सकती है।

इसके अलावा स्नैपडील और फ्लिपकार्ट के संभावित समझौते की खबरों पर मित्रा ने कहा, ‘‘यह महज अटकलें भी हो सकती हैं। जो होना है, उसके लिए आपको इंतजार करना चाहिए। इसके अलावा मेरे पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।’’


अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें
  • वित्त वर्ष 2017-18 के लिए पहली द्विमासिक..
  • भारत की ओर से ईरान से खरीदे जाने वाले कच..
  • इनकम टैक्स विभाग का 'ऑपरेशन क्लीन मनी'
  • सरकार ने आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक कर..
  • नीतिगत ब्याज को मौजूदा स्तर पर बरकार रख ..
  • भारत के लिए 'सटीक प्रवक्ता' हैं प्रधानमं..
  • 15 जुलाई, 2015 को स्किल इंडिया अभियान की..
  • वाणिज्‍य और उद्योग राज्‍य मंत्री श्रीमती..
  • अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारतीय बॉस्केट ..
  • एचडीएफसी बैंक देगा 10 सेकेंड में व्यक्ति..
  • कम हो सकती है आपकी EMI,वित्त मंत्री ने ज..
  • कार्ड से 2000 रुपये तक की खरीदारी के लिए..
  • थोक महंगाई में लगातार छठे माह रही गिरावट..
  • मर्सिडीज ने पेश की सी 220 सीडीआई, कीमत 3..
  • दो बीमा और एक पेंशन योजना मोदी आज करेंगे..


> >

1/4

अधिकतम देखे गए



संबंधित खोज
  • अर्थव्यवस्था
  • बाजार
  • मोटर
  • साक्षात्कार