नई दिल्ली। प्राण याद है? विलेन, कैरेक्टर आर्टिस्ट, छोटे से रोल में भी जान फूंक देने वाले। अमूमन गॉसिप मैग्जींस में हेडलाइंस बनने वालों के पीछे गुम हो जाने वाले कुछ नामों में से एक है ये नाम। मगर प्राण इंडस्ट्री के इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने 50 साल से भी लम्बे अपने एक्टिंग करियर में एक भी लो फेज नहीं देखा.
छोटे रोल में भी जान फूंक देना, निगेटिव रोल को भी ग्लैमराइज कर देना, उसके बाद भी प्राण कभी इंडस्ट्री के बैड ब्वॉय नहीं रहे। कंसिस्टेंसी, डिमांड, स्टारडम, कितने ही आए और कितने चले गए, प्राण इकलौते ऐसे एक्टर रहे जिनके करियर या एक्टिंग स्किल पर किसी एरा या स्टार के बदलने का असर नहीं हुआ।
आप प्राण के बारे में क्या जानते हैं-
1. माना जाता है कि 50 और 60 में निगेटिव रोल प्रेफर करने वाले प्राण के काम का असर ऐसा था कि लोगों ने अपने बच्चों का नाम 'प्राण' रखना कम कर दिया था।
2. प्राण ने करीब 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। इंडस्ट्री में उनके स्टे्टस का अंदाजा देने के लिए ये जानना काफी है कि इन फिल्मों में कम से कम 250 फिल्में ऐसी हैं जिनमें कास्ट क्रेडिट्स में प्राण का नाम आखिरी में 'एंड प्राण' या 'एबव ऑल प्राण' लिखा होता था, वह भी बोल्ड लेटर्स में।
3. अपने पूरे करियर के दौरान प्राण इंडस्ट्री के सबसे रेस्पेक्टेबल लोगों में से एक रहे हैं। फिल्म जंजीर में लीड रोल के लिए प्रकाश मेहरा को अमिताभ का नाम सजेस्ट करने वाले प्राण ही थे। पहले ये रोल धर्मेद्र और देव आनंद को ऑफर किया जा चुका था और वे इसे रिजेक्ट कर चुके थे।
4. 1970 में पॉजिटिव रोल की ओर शिफ्ट होने की वजह से प्राण की पॉपुलेरिटी पहले से भी कहीं ज्यादा बढ़ गई।
5. प्राण को मिलने वाला पैसा अक्सर इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स से भी ज्यादा था। सेवेंटीज में सिर्फ राजेश खन्ना उनसे ज्यादा पैसा पाते थे, 50 वें और सिक्सटीज में सिर्फ दिलीप कुमार, देव आनंद, राज कपूर और बाद में राजेंद्र कुमार को उनसे ज्यादा पैसा मिलता था।
1979 से 81 तक प्राण हर फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा पैसा पाते थे, जबकि दीवार, जंजीर, डॉन जैसी फिल्में रिलीज हो चुकी थीं। इस दौरान सिर्फ एक एक्टर उनसे ज्यादा पैसा पाता था, वह थे राजेश खन्ना।