खेल-जगत

वुक्शी में रविवार से शुरू हो रहे एशियाई चैंपियनशिप

टेनिस, देखी गयी [ 396 ] , रेटिंग :
     
Nitika, Star Live 24
Saturday, April 8, 2017
पर प्रकाशित: 12:51:13 PM
टिप्पणी
वुक्शी में रविवार से शुरू हो रहे एशियाई चैंपियनशिप
नई दिल्ली: चीन के वुक्शी में रविवार से शुरू हो रहे एशियाई चैंपियनशिप के लिए भारत ने शुक्रवार को अपनी टेबल टेनिस टीम का ऐलान कर दिया है. नौ सदस्यीय टीम अनुभवी खिलाड़ी अंचता शरथ कामल के नेतृत्व में इस टूर्नामेंट में उतरेगी. इस टीम में सौम्यजीत घोष, जी.साथियन, हेमंत देसाई, सनिल शेट्टी, मनिका बत्रा, सुर्थिथा मुखर्जी और मौमा दास भी शामिल हैं.

बीते कुछ वर्षो में पहली बार खेल मंत्रालय ने टीम के साथ रक्षात्मक खिलाड़ी लालरिन पुइया को साझेदार के रूप में चुना है. वह 16 अप्रैल तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में अंत तक टीम के साथ रहेंगे.

टीम के विदेशी सलाहकार मासिमो कोस्टानटिनी ने कहा, "टीम के खिलाड़ी अच्छी लय में हैं और शरथ तथा घोष के आने से उत्साहित हैं." अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत ने गणेशन निलांकन अय्यर को अपना मैनेजर और अतुल दुबे को सहायक रैफरी नियुक्त किया है.


अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें
  • रोहन बोपन्ना औ रमार्सिन माटकोवस्कीदूसरे ..
  • प्रधानमंत्री ने टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस..
  • रोजर फेडरर ने विंबलडन में जमाया अनोखा शॉ..
  • युकी ताइपे चैलेंजर के एकल क्वार्टर फाइनल..
  • साइना नेहवाल फिर बनी नंबर वन, नवीनतम रैं..
  • मियामी ओपन: सानिया- हिंगिस की जोड़ी सेमी..
  • जोकोविक ने फेडरर को हराकर जीता इंडियन वे..
  • आस्ट्रेलियन ओपन : पेस-हिंगिस मिश्रित युग..
  • नडाल की सनसनीखेज हार,शारापोवा सेमीफाइनल ..
  • आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल से बाहर हु..
  • वरीय लिएंडर ने टेनिस टूर्नामेंट के खिताब..
  • आईपीटीएल में फेडरर की टीम में शामिल होकर..
  • निशिकोरी को हराकर सिलिच बने यूएस ओपन के ..
  • अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सानिया ..
  • सानिया-होरिया की जोड़ी रहेगी बरकरार


> >

1/4

अधिकतम देखे गए



संबंधित खोज
  • अन्य कटैगरी
  • क्रिकेट
  • टेनिस
  • बैडमिनट
  • हॉकी