कश्मीर पर विवादित बयान देकर फजीहत करा चुके बिलावल भुट्टो के पिता व पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भी अब यह मुद्दा पसंद आने लगा है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि कश्मीर पाकिस्तान की दुखती रग है। हमारी पार्टी इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाती रहेगी।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जरदारी ने कहा कि पीपीपी की जड़ों में कश्मीर है। घाटी में कुछ भी गलत होने पर पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को गहरी चोट पहुंचती है। यह दुखती रग है। हम इस विवाद को सुलझाने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे।
पिछले महीने उनके बेटे बिलावल ने कहा था कि पीपीपी भारत से कश्मीर को छीन लेगी। उन्होंने विवाद को जन्म देते हुए कहा था कि मैं पूरा कश्मीर वापस ले लूंगा। पाकिस्तान के दूसरे प्रांतों की तरह यह भी हमारा है। इसकी एक इंच जमीन छीन ली जाएगी।
जरदारी ने बेटे की तरह भारत को निशाने पर लेते हुए कहा कि पूर्वी सीमा पर हमें पहले से ही भारत का खतरा है। अब वह अफगानिस्तान में भी जड़ें जमा चुका है। इसलिए हमारी पश्चिमी सीमा भी सुरक्षित नहीं रही। भारत हमारी दोनों सीमाओं पर बैठा हुआ है।
(jagran)