नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को टीचर भर्ती घोटाले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला व उनके साथियों की याचिका खारिज कर दी है। साथ ही, शिक्षक भर्ती घोटाले पर क्राइम पेट्रोल शो का एपीसोड प्रसारित करने की इजाजत दे दी है।
गौरतलब है कि 1999-2000 में राज्य के 18 जिलों में हुई 3206 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती के मामले में मानदंडों को ताक पर रखकर मनचाहे लोगों की बहाली की गई थी। इसके लिए शिक्षकों की भर्ती की जिम्मेदारी कर्मचारी चयन आयोग से लेकर जिला स्तर पर बनाई गई चयन कमेटी को सौंपी गई थी, जिसने फर्जी साक्षात्कार के आधार पर चयनित उम्मीदवार की सूची तैयार की थी। इसके लिए जिलास्तरीय चयन कमेटी में शामिल शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर मनचाहे उम्मीदवारों के चयन के लिए बैठकों में दबाव भी बनाए गए थे।